Menu Close

धार्मिक मामलों में केवल हिन्दुओं का ही गला क्यों घोटा जाता है ? – डॉ. लक्ष्मण जठार, हिन्दू जनजागृति समिति

धर्म पर हो रहे आघातों के विरोध में मुलुंड में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन

मुंबई : समविचारी हिन्दूत्वनिष्ठ संगठनों ने मुलुंड में १६ अप्रैल को राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन आयोजित किया था । उस समय समिति के डॉ. लक्ष्मण जठार मार्गदर्शन कर रहे थे । इस समय उन्होंने यह प्रश्न ऊठाया कि, ‘अन्य धर्म की हर बात में सरकार उस धर्म के धर्मगुरुओं के मतों का विचार करती है; किंतु हिन्दुओं के संदर्भ में धर्मगुरुओं को दूर रख कर निर्णय अपनाएं एवं थोंप दिए जाते हैं, हिन्दुओं पर ही यह अन्याय क्यों ? इस समय आंदोलन में ये मांगे भी की गई कि, ‘म्यानमार तथा बांग्लादेश से आए घुसपैठियों के विरोध में कार्रवाई करें, पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों की सहायता करें, कर्नाटक के कांग्रेस सरकारद्वारा लिंगायत समाज को दी गई स्वतंत्र धर्म की स्वीकृती निरस्त करें, हिन्दू देवताओं का अनादर करनेवाले चित्रपटों को प्रतिबंधित करें साथ ही प्रखर हिन्दूत्वनिष्ठ तथा भाजपा विधायक श्री. टी. राजासिंह पर हुए प्राणघातक आक्रमण की शीघ्र गति से जांच करें !’

इस आंदोलन के लिए विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, श्री शिवकार्य प्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान, सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति, साथ ही शिवसेना तथा भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

उस समय डॉ. जठार ने यह मांग की कि, ‘कोल्हापुर की महालक्ष्मी मंदिर में महिला पुजारी नियुक्त करने का शासन का निर्णय शासन ने हिन्दू धर्म की अधिकारी व्यक्ति, शंकराचार्य, धर्माचार्य, संतों के मतों का विचार न करते ही अपनाया है । यह निर्णय निरस्त करें । साथ ही विधायक श्री. टी. राजासिंह पर किए गए आक्रमण की शीघ्र गति से जांच करें !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News