Menu Close

खानाव (जिला रायगड) में हिन्दू धर्मजागृति सभा उत्साह में संपन्न !

हिन्दुओ, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के साथ ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना कार्य में सम्मिलित हों ! – अधिवक्ता श्री. श्रीराम ठोसर, प्रखंडमंत्री, विश्‍व हिन्दू परिषद

दीपप्रज्वलन करते हुए अधिवत्ता श्री. ठोसर साथ में श्रीमती मांढरे एवं श्री. सुनील कदम

रामनाथ (अलिबाग) : यहां के खानाव के वेलवली गांव में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बडे उत्साह में हिन्दू धर्मजागृति सभा संपन्न हुई । इस सभा में यहां के विश्‍व हिन्दू परिषद के प्रखंडमंत्री अधिवक्ता श्री. श्रीराम ठोसर ने प्रतिपादित किया कि आज पुरोगामियों के झूठे प्रचार पर हिन्दू बलि जा रहे हैं । सामाजिक प्रसारमाध्यमोंद्वारा भी हमारी पीढी को विकृत इतिहास सिखाया जा रहा है ! लव जिहाद एवं गोहत्याएं हो रही हैं । यह सब रोकने हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन कार्य कर रहे हैं, इसमें आप भी सम्मिलित हों ! ईश्‍वरीय आधार से युक्त कार्य निश्चित ही सफल होता है; परंतु उसके लिए मैंने क्या योगदान दिया, इसका विचार करना महत्त्वपूर्ण है ! हरएक व्यक्ति को ‘हिन्दू राष्ट्ऱ स्थापित करने के कार्य में सम्मिलित होना चाहिए, जिससे आनेवाली पीढी को अच्छे दिन देखने मिलेंगे एवं वे अभिमान से कहेंगे कि हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए कुछ तो किया !

इस सभा में आसपास के गांव से २०० से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

मान्यवरों के शुभहाथों दीपप्रज्वलन कर साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार समर्पित कर तत्पश्चात वेदमूर्ति श्री. संदेश सुंकले एवं श्री. चेतन केळकरद्वारा वेदमंत्रपठन कर सभा का आरंभ किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News