Menu Close

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र में हिन्दू राष्ट्रजागृति अभियान के अंतर्गत चलाए गए विविध उपक्रम

बोईसर एवं कोपरखैरणे में मंदिरों की स्वच्छता !

मंदिर स्वच्छता करते हुए धर्मप्रेमी

धर्मप्रेमी एवं साधकों ने बोईसर के श्री हनुमान मंदिर की स्वच्छता की। इस अवसर पर मंदिर के न्यासियों ने मंदिर में मन्नत मांगने के लिए अनुमति दी। कोपरखैरणे के श्री चिकानेश्‍वर शिव मंदिर की भी स्वच्छता की गई। इस समय मंदिर के न्यासी साप्ताहिक सनातन प्रभात के वर्गणीदार बन गए एवं उन्होंने हर मास में मंदिर स्वच्छता का उपक्रम चलाने की अनुमति दी। यहां के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर की भी स्वच्छता की गई।

डहाणू में ॐ श्री दत्त गणेश मंदिर में, तो बोईसर में श्री दत्त मंदिर में मन्नत मांगी गई !

८ मई को डहाणू के ॐ श्री दत्त गणेश मंदिर में श्री गणेश से मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर धर्मप्रेमी, सनातन प्रभात के पाठक, साधक एवं मंदिर के न्यासी उपस्थित थे। पुरोहित श्री. मंदार फाटक ने संकल्प किया। मंदिर के न्यासी श्री. रविंद्र फाटक ने मंदिर स्वच्छताा अभियान के लिए और ३ मंदिरों की अनुमति प्राप्त कर देने की बात कही। इस अवसर पर ९ विशेषांकों का वितरण किया गया। १० मई को बोईसर एवं दत्तवाडी के श्री दत्त मंदिर में श्रीदत्तात्रेय से मन्नत मांगी गई। इस समय मंदिर के बाहर ९ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, जो कभी भी मंदिर नहीं आता; परंतु श्रीकृष्ण से प्रार्थना कर विषय प्रस्तुत करनेपर सभी बच्चे खेल छोडकर मंदिर में मन्नत मांगने आ गए एवं अंततक रुके !

नंदुरबार में हुतात्मा शिरीषकुमार के स्मारक की स्वच्छता एवं अभिवादन !

स्वच्छता अभियान में सम्मिलित धर्माभिमानी

यहां के हुतात्मा शिरीषकुमार के स्मारक की स्वच्छता की गई। इस अवसर पर परिसर के दुकानदार एवं धर्मप्रेमी सम्मिलित हुए। यहां के कपडा व्यापारी श्री. मनोजकुमार बाफना ने स्मारक को पुष्पमाला समर्पित कर अभिवादन किया।

विविध मंदिरों में स्वच्छता कर देवताओं से मांगी गई मन्नत !

नंदुरबार का सप्तश्रृंगी मंदिर, जळगाव का श्री हनुमान मंदिर एवं शिवाजीनगर के श्री हनुमान मंदिर की स्वच्छता की गई एवं वहां मन्नत भी मांगी गईं। जळगाव के सप्तश्रृंगीदेवी मंदिर में उपस्थित धर्माभिमानी महिलाओं ने देवता से प्रार्थना कर मन्नत मांगी। चोपडा के मुजुमदार गणेश मंदिर की स्वच्छता की गई। शेंदुर्णी (जळगाव) में ‘साधना’ इस विषय पर प्रवचन लिया गया। ब्रह्मपुर (मध्य प्रदेश) का शिवमंदिर एवं श्री विठ्ठल मंदिर की स्वच्छता की गई।

मुंबई एवं नई मुंबई में व्याख्यानोंद्वारा व्यापक जनजागृति !

अखंड हरिनाम सप्ताह के न्यासी श्री. आबासाहेब खाडे (दाईं ओर) श्री. सतीश कोचरेकर को श्री विठ्ठलजी की प्रतिमा देकर सम्मानित करते हुए

यहां के विविध क्षेत्रों में ‘साधना एवं हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर ३४ व्याख्यान लिए गए। १ सहस्र २७१ जिज्ञासुओं ने इन व्याख्यानों का लाभ उठाया। इस अवसर पर ३ स्थानोंपर नियमित रूप से धर्मशिक्षावर्ग आरंभ करने की मांग की गई, तो कुछ धर्मप्रेमी स्वयंस्फूर्ति से नियतकालिकों के वर्गणीदार बने !

बेलापुर में अखंड हरिनाम सप्ताह के समापन समारोह में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सतीश कोचरेकर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को हिन्दू संस्कृति का महत्त्व विशद किया। इस अवसर पर ७०० से भी अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे। इस हरिनाम सप्ताह के संस्थापक-अध्यक्ष ह.भ.प. खंडूजी महाराज शिरोळे ने विशेष सहयोग दिया। न्यासी श्री. आबासाहेब खाडे ने श्री विठ्ठल की एक बडी प्रतिमा देकर श्री. सतीश कोचरेकर को सम्मानित किया।

नासिक में धर्मप्रेमियोंद्वारा मंदिर स्वच्छता एवं समिति के कार्य की प्रशंसा !

मंदिर स्वच्छता करती हुई धर्मशिक्षावर्ग की धर्माभिमानी महिलाएं

धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली धर्माभिमानी महिलाएं एवं साधकों ने यहां के गंगा घाट के एकमुखी दत्त मंदिर की स्वच्छता की। मंदिर के पुजारी श्री. मयूर बर्वे ने भी सहयोग देकर समिति के कार्य की प्रशंसा की। धर्माभिमानी महिलाएं एवं साधकों ने पंचवटी का श्रीराम मंदिर एवं रामकुंड के गंगा गोदावरी मंदिर में भी स्वच्छता की। गंगा गोदावरी मंदिर के पुजारी श्री. कृष्णा पंचाक्षरी ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किये। मंदिर के पास फूल बेचनेवालों ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि इससे इन लोगों को पुण्य मिलेगा !

भिवंडी में धर्मप्रेमियों के लिए युवा शौर्य जागरण शिविर

युवकों को संबोधित करते हुए श्री. अमोल पाळेकर

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अमोल पाळेकर ने यहां भिवंडी के बालाजीनगर के गीता आश्रम में आयोजित युवा शौर्य जागरण शिविर में मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर ३० धर्मप्रेमी युवक उपस्थित थे। इस शिविर में लाठी एवं दंडशृंखला के प्रात्यक्षिक भी दिखाए गए।

ठाणे

यहां के श्री हनुमान मंदिर में चलाए गए स्वच्छता अभियान में धर्मशिक्षावर्ग की महिलाएं भी सम्मिलित हुईं। वर्तकनगर का श्री पालाय देवीमंदिर एवं श्री जानकीदेवी मंदिर में भी स्वच्छता की गई। डोंबिवली के श्री हनुमान मंदिर में चलाए गए स्वच्छता अभियान में धर्मशिक्षावर्ग की ५ युवतियां भी सम्मिलित हुईं। सप्तश्रृंगी मंदिर एवं अंबरनाथ में भी मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

पालघर

डहाणू के ॐ दत्त श्री गणेश मंदिर में धर्माभिमानी श्री. मंदार फाटक ने श्री गणेश से मन्नत मांगी, तो बोईसर (पश्‍चिम) में दत्तवाडी के श्री दत्त मंदिर में मंदिर के न्यासी श्री. संजय नारखेडेसहित समिति के कार्यकर्ता एवं धर्माभिमानियों ने श्री दत्तात्रेय से मन्नत मांगी। इसमें बच्चों का भी सहभाग रहा।

वणी (जिला यवतमाळ) में मंदिर स्वच्छता एवं देवताओं से मांगी गई मन्नत

यहां ५ मंदिरों में मंदिर स्वच्छता अभियान चलाकर श्री हनुमान, वणी नगर के ग्रामदेवता शेषशायी श्रीविष्णु रंगनाथस्वामी एवं वणी नगर की माता के रूप में जानी जानेवाली श्री जैताईमाता से मन्नत मांगी गई।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *