Menu Close

बेंगलुरु (कर्नाटक) में सूचना अधिकार कानून के संदर्भ में कार्यशाला संपन्न

परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के ७६ वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में . . .

हिन्दू विधीज्ञ परिषद की अधिवक्ती कु. दिव्या बालेहित्तल, मध्य में दीपप्रज्वलन करते हुए अधिवक्ता श्री. शशिकुमार एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मोहन गौडा

बेंगलुरु : परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के ७६ वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में २० मई २०१८ को विजयनगर, बेंगलुरु में विजय विवेक प्रतिष्ठान में सूचना अधिकार कानून के संदर्भ में कार्यशाला संपन्न हुई ! इस कार्यशाला में सूचना अधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता श्री. शशिकुमार, हिन्दू विधिज्ञ परिषद की अधिवक्ती कु. दिव्या बालेहित्तल, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मोहन गौडा ने सूचना अधिकार कानून के संदर्भ में जानकारी दी। इस कानून के आधार पर सामाजिक क्षेत्र में लडा देने का महत्त्व बताया। इस कार्यशाला में श्रीराम सेना के कार्यकर्ता एवं अन्य धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे।

मान्यवरों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘आज सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार की मात्रा बढ रही है। वर्तमान की व्यवस्था इस बात के लिए उत्तरदायी है। सूचना अधिकार कानून के आधार पर समाज में परिर्वतन करना, जागृति निर्माण करना एवं लोगों को संगठित कर बलशाली राष्ट्र की निर्मिति करना, इसके लिए प्रयास करना आवश्यक है !’

उस समय उपस्थितों ने सूचना अधिकार कानून के आधार पर भ्रष्टाचार के विरोध में लडा देने की कसम ली !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *