Menu Close

मलकापुर (महाराष्ट्र) में साधनावृद्धि शिविर को पाठक एवं धर्मप्रेमियोंद्वारा उस्फूर्त प्रतिसाद !

मलकापुर : सनातन प्रभात के पाठक एवं धर्मप्रेमियों को साधना की दिशा मिलने हेतु सनातन संस्था की ओर से १७ जुलाई को यहां के श्रीराम मंदिर में साधनावृद्धि शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने ‘साधना का महत्व’ एवं सनातन संस्था की आधुनिक वैद्या श्रीमती शिल्पा कोठावळे ने ‘स्वभावदोष एवं अहंनिर्मूलन’ इन विषयों पर मार्गदर्शन किया।

शिविर का सूत्रसंचालन श्री. प्रसाद कुलकर्णी ने किया। ५५ धर्मप्रेमी एवं पाठकों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर भारत पाटिल शाहीर संगठन के अध्यक्ष श्री. दगडू पाटिल, शाहूवाडी की सरपंचा श्रीमती वैशाली लाळे, श्रीमती पूनम मिरजे, भूतपूर्व सरपंच श्री. मोहन चिरमुरे, ग्रामपंचायत सदस्य श्री.भरत पाटिल, निवृत्त्त शिक्षक श्री.सुरेश पोतदार, सर्वश्री रामचंद्र घोडके, प्रविण बर्डे, मानसिंह देसाई, रोहन भोगटे, श्रीमती शुभांगी घोडके आदि उपस्थित थे।

क्षणिकाएं

१. सरपंचा श्रीमती वैशाली लाळे ने पास के शाहूवाडी गांव में भी साधनावृद्धि शिविर के आयोजन की मांग की !

२. धर्मशिक्षा वर्ग की श्रीमती सुजाता चौहान ने कहा कि इस शिविर में आकर बहुत सिखने को मिला एवं बहुत अच्छा लगा !

३. .एक धर्मप्रेमी श्री. दगडू पाटिल ने शिविर होने के पश्चात स्वयं होकर दूरभाष कर स्वभावदोष निर्मूलन प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी ली !

४. एक शिविरार्थी ने रविवार का दैनिक सनातन प्रभात लेना आरंभ किया !

५. उपस्थित धर्मप्रेमियों ने हर माह में ऐसे ही शिविर का आयोजन करने की मांग की !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *