देश में ऑनलाइन मीडिया सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली नेटफ्लिक्स का विरोध शुरू हो गया है। अमेरिकन कंपनी के वेब सीरिज के माध्यम से लगातार एंटी-हिन्दू सामग्री दिखाने पर लोगों ने Netflix को है Boycott करना शुरू किया है। सोशल मीडिया के जरिए लोग नेटफ्लिक्स को (#BanNetflixInIndia) देश में बैन करने की मांग कर रहे हैं।
हम Netflix पर भारत में पाबंदी लाने की मांग करते है ! – @SanatanSanstha @HinduJagrutiOrg @SG_HJS @ppdsevak @HJS_KJ @AbhayVartak @kk_hjs @KS_HJS @sanatandeep_ pic.twitter.com/7a2cFszt8d
— Chetan Rajhans © (@Rajc_) September 6, 2019
हिन्दू फोबिया से ग्रसित नेटफ्लिक्स को सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स के प्रत्येक वेब सीरिज में हिन्दू भावनाओं का अपमान किया गया है, इसके विरोध में आज (६ सितंबर) ट्विटर पर #BanNetflixInIndia का ट्रेंड चल रहा है। नेटफ्लिक्स को भारत में बैन करने के संबंध में अभी तक ३५ हजार से ज्यादा टि्वट किए जा चुके हैं।
बता दे कि, हिन्दू नॅशनलिस्ट शिवसेना के आयटी सेल के सदस्य समेश सोलंकी ने बुधवार (४ सितंबर) को ने नेटफ्लिक्स के विरोध में एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होने कहा है कि अमेरिका की कंपनी नेटफ्लिक्स हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स, लैला और घुल का उदाहरण देते हुए कहा है कि इन सीरियल्स में हिन्दुओं और भारत का गलत चित्रण किया गया है। शिकायत में कॉमेडियन हसन मिनहाज के शो का भी उल्लेख किया गया है।
I happened to watch "Leila" on Netflix. This was clearly an anti Hindu web series.
Netflix shows their pathological hatred for the Hindu community and they are not even trying to be subtle in this web series!#BanNetflixInIndiahttps://t.co/eTIYv4oZ8Y pic.twitter.com/qU84k04SjS
— Girish Alva (@girishalva) September 6, 2019
यूजर्स का कहना है कि वेब सीरिज लैला में हिन्दुओं को तालिबानियों की तरह दिखाया गया है। सेक्रेड गेम्स २ में गुरु और शिष्य के संबंध को गलत तरीके से दिखाया है। इसके अलावा आश्रमों की छवि को खराब किया गया है। इसी तरह सिख पुलिस कॉप बने सैफ अली खान हाथ के कडें को फेंकते हुए दिखाए गए हैं। जो कि सिख अनुयायियों की भावनाओं का अपमान है।
सांस्कृतिक आतंकवाद के सबसे बडे प्लेटफार्म @netflix जैसे डिजिटल कंटेंट प्रोवाईडर पर कड़ी नीति बनने की आवश्यकता है. @NetflixIndia @altbalaji @PrimeVideoIN और ऐसे कई अन्य षड्यंत्रों को तत्काल बंद किया जाए. @PrakashJavdekar @narendramodi @AmitShah
#BanNetflixInIndia #BindasBol pic.twitter.com/bPH85mpjRR
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) September 6, 2019
नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरिज मैंगो ड्रीम्स में भारत के नक्शे को गलत दिखाया गया है। जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। भारत का गलत नक्शा देख लोगों का गुस्सा फुटा है।
Netflix is Anti-Hindu as well Anti-India.
showing Hindufobic series.
If Terror has no Religion, then why Netflix links terror to Hinduism !
Censor Board & Govt must take action and… #BanNetFlixInindia @prasoonjoshi_ @PrakashJavdekar @MIB_India@hindustanse @HinduJagrutiOrg pic.twitter.com/iEWqPOMfOt— ? Ramesh Shinde ?? (@Ramesh_hjs) September 6, 2019
नेटफ्लिक्स और इसकी सीरिज लगातार विवादों में है। सैफ अली खान के कडे को फेंकने को लेकर भाजपा नेता तेजिंद्र पाल बग्गा की आेर से अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस में पहले ही मामला दर्ज कराया गया है।
नेटफ्लिक्स पर बैन को लेकर अब सेलिब्रिटी भी आगे आ गए हैं। अभिनेत्री पायल रोहतगी ने ट्विट कर पूछा है कि क्या नेटफिल्स जिहाद पर भी फिल्म बनाएगा ? जहां पर बहुत सारे स्क्रिप्ट को लेकर विचार हैं लेकिन दुर्भाग्य से यह सनातन धर्म से संबंधित नहीं है। लेकिन शायद आप भारत में अच्छा व्यवसाय करें। इसके साथ अभिनेत्री ने भी नेटफ्लिक्स पर बैन लगाने का समर्थन किया है।