Menu Close

#BanNetflixInIndia : सोशल मीडिया यूजर्स ने की एंटी हिन्दू नेटफिलिक्स को बैन करने की मांग

देश में ऑनलाइन मीडिया सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली नेटफ्लिक्स का विरोध शुरू हो गया है। अमेरिकन कंपनी के वेब सीरिज के माध्यम से लगातार एंटी-हिन्दू सामग्री दिखाने पर लोगों ने Netflix को है Boycott करना शुरू किया है। सोशल मीडिया के जरिए लोग नेटफ्लिक्स को (#BanNetflixInIndia) देश में बैन करने की मांग कर रहे हैं।

हिन्दू फोबिया से ग्रसित नेटफ्लिक्स को सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स के प्रत्येक वेब सीरिज में हिन्दू भावनाओं का अपमान किया गया है, इसके विरोध में आज (६ सितंबर) ट्विटर पर #BanNetflixInIndia का ट्रेंड चल रहा है। नेटफ्लिक्स को भारत में बैन करने के संबंध में अभी तक ३५  हजार से ज्यादा टि्वट किए जा चुके हैं।

बता दे कि, हिन्दू नॅशनलिस्ट शिवसेना के आयटी सेल के सदस्य समेश सोलंकी ने बुधवार (४ सितंबर) को ने नेटफ्लिक्स के विरोध में एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होने कहा है कि अमेरिका की कंपनी नेटफ्लिक्स हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स, लैला और घुल का उदाहरण देते हुए कहा है कि इन सीरियल्स में हिन्दुओं और भारत का गलत चित्रण किया गया है। शिकायत में कॉमेडियन हसन मिनहाज के शो का भी उल्लेख किया गया है।

यूजर्स का कहना है कि वेब सीरिज लैला में हिन्दुओं को तालिबानियों की तरह दिखाया गया है। सेक्रेड गेम्स २ में गुरु और शिष्य के संबंध को गलत तरीके से दिखाया है। इसके अलावा आश्रमों की छवि को खराब किया गया है। इसी तरह सिख पुलिस कॉप बने सैफ अली खान हाथ के कडें को फेंकते हुए दिखाए गए हैं। जो कि सिख अनुयायियों की भावनाओं का अपमान है।

नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरिज मैंगो ड्रीम्स में भारत के नक्शे को गलत दिखाया गया है। जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। भारत का गलत नक्शा देख लोगों का गुस्सा फुटा है।

नेटफ्लिक्स और इसकी सीरिज लगातार विवादों में है। सैफ अली खान के कडे को फेंकने को लेकर भाजपा नेता तेजिंद्र पाल बग्गा की आेर से अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस में पहले ही मामला दर्ज कराया गया है।

नेटफ्लिक्स पर बैन को लेकर अब सेलिब्रिटी भी आगे आ गए हैं। अभिनेत्री पायल रोहतगी ने ट्विट कर पूछा है कि क्या नेटफिल्स जिहाद पर भी फिल्म बनाएगा ? जहां पर बहुत सारे स्क्रिप्ट को लेकर विचार हैं लेकिन दुर्भाग्य से यह सनातन धर्म से संबंधित नहीं है। लेकिन शायद आप भारत में अच्छा व्यवसाय करें। इसके साथ अभिनेत्री ने भी नेटफ्लिक्स पर बैन लगाने का समर्थन किया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *