Menu Close

मुंबईसहित देश में आए बांग्लादेशी घुसपैठियों को तात्काल देश बाहर करें, साथ ही गेट वे ऑफ इंडिया का नाम बदलकर उसका नामकरण ‘भारत द्वार’ करें !

दादर, भाईंदर एवं सानपाडा में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ संपन्न !

राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के माध्यम से राष्ट्राभिमान संजोनेवाले राष्ट्रप्रेमियों का अभिनंदन – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

दादर स्थानक के बाहर आंदोलन करते हुए राष्ट्रप्रेमी

आंदोलनों में की गई अन्य मांगें ….

१. बकरी ईद के दिन होनेवाली गोहत्या रोकने के लिए प्रशासन सतर्क रहकर विविध स्थानों पर निरीक्षण के लिए पुलिस दलों को सुसज्जित रखा जाए। शासनादेश के अनुसार पशुवधगृहों के अतिरिक्त अन्य कहींपर भी पशुओं की हत्या नहीं की जा सकती। इसलिए बकरी ईद के उपलक्ष्य में तात्कालिन पशुवधगृह खडे करने की अनुमति न दी जाए !

२. सलमान खान निर्मित चलचित्र लवरात्रि यह नाम जानबूझकर हिन्दुओं के नवरात्रि उत्सव के आधार पर रखा गया है, जिससे कि हिन्दू इसका विरोध करेंगे और उससे विवाद खडा होकर इस चलचित्र का व्यवसाय बढे ! चलचित्र लवरात्रि के ट्रेलर में भी उसे पटाने के लिए तुम्हारे पास केवल ९ दिन और ९ रातें ही हैं, ऐसा संवाद होने से हिन्दुओं के धार्मिक उत्सव प्रेमप्रकरण के लिए ही होते हैं, इस प्रकार से समाज में अयोग्य संदेश पहुंच रहा है ! अतः इस चलचित्र का नाम बदला जाए !

३. उत्तर प्रदेश में देवरिया के सरकारी विद्यालय का नाम बदलकर इस्लामिया प्राईमरी स्कूल किया गया, साथ ही अन्य ४ सरकारी विद्यालयों को शुक्रवार के दिन छुट्टी घोषित की गई। यह भारत का नियोजनबद्ध पद्धति से इस्लामीकरण करने का षड्यंत्र है ! अतः शासन संपूर्ण देश के सभी विद्यालयों की इस दृष्टि से जांच करे एवं भारत का इस्लामीकरण रोकने के लिए कठोर कदम उठाए !

इन मांगोंवाले ज्ञापनों पर नागरिकों के हस्ताक्षर लिए गए हैं और उन्हें शासन को प्रस्तुत किया जाएगा !

क्षणिका : दादर के आंदोलन के समय बडी संख्या मे पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी। (राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा शांतिपूर्ण पद्धति से चलाए जा रहे आंदोलन स्थल पर इतने पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के स्थानपर यही तैनाती यदि धर्मांधों के कार्यक्रमों के समय की गई, तो उससे पुलिसकर्मियों का समय राष्ट्र के लिए उपयुक्त सिद्ध होगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News