Menu Close

बकरी ईद के दिन गोहत्या करनेवालों पर शासन कडी से कडी कार्रवाई करें ! – श्री. मुकुल कापसे, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल

अमरावती (महाराष्ट्र) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

आंदोलन करते हुए हिन्दूत्वनिष्ठ

अमरावती : यहां के जयस्तंभ चौक में सायंकाल ४ से ५.३० बजे तक राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन आयोजित किया गया था। इस आंदोलन का आयोजन हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किया गया था। उस समय राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष श्री. मुकुल कापसे ने कहा कि, ‘एक ओर सरकार ‘इको फ्रेंडली’ गणेशोत्सव मनाने का आवाहन हिन्दुओं को करती है तो दूसरी ओर बकरी ईद के दिन गोहत्या की जाती है ! इसका गंभीरता ध्यान में रखते हुए तथा गोहत्या की बढती हुई मात्रा देखते हुए शासन गोहत्या करनेवालों पर कडी कार्रवाई करे !’

इस आंदोलन में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेश चिकटे, सनातन संस्था की श्रीमती विभा चौधरी, हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. नीलेश टवलारे ने आंदोलन के विषयों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। फेसबुक लाईव के माध्यम से २५ सहस्त्र धर्मप्रेमियों ने इस आंदोलन का लाभ ऊठाया।

आंदोलन के समय ये मांगे की गई ….

१. ‘बकरी ईद’ के दिन होनेवाली गोहत्या रोकने के लिए प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए। स्थान-स्थान पर जांच करने हेतु पुलिस पथक का प्रबंध करना चाहिए। शासन के आदेशानुसार शासकीय पशुवधगृहों के अतिरिक्त अन्यत्र कहीं भी जानवरों की हत्या करना अस्वीकृत है। अतः ‘बकरी ईद’ के निमित्त अल्प समय के लिए पशुवधगृह का निर्माणकार्य करने की अनुमती भी नहीं देनी चाहिए !

२. ‘इको फ्रेंडली’ मूर्ति के नाम पर ‘राष्ट्रीय हरित लवाद’ ने प्रदुषणकारी घोषित की है ऐसी कागज के लगदे से बनी श्री गणेश मूर्तियों को शासन पुरस्कृत न करें !

आदर्श गणेशोत्सव मनाने की पद्धती यहां देखें :

३. १० अक्तूबर को ‘नवरात्रि’ आरंभ हो रहा है। ५ अक्तूबर के दिन सलमान खान निर्मित ‘लवरात्रि’ यह चित्रपट प्रदर्शित हो रहा है। इस चित्रपट का ‘लवरात्रि’ यह नाम हेतुपुर:स्सर हिन्दुओं के ‘नवरात्रि’ इस उत्सव पर रखा गया है। जिससे की हिन्दू उसे विरोध व्यक्त करेंगे और विवाद निर्माण कर चित्रपट का धंदा अधिक तेजी से चल सकें ! ‘लवरात्रि’ चित्रपट के ट्रेलर में भी ‘उसे पटाने के लिए तेरे पास ९ दिन तथा ९ रात्रि ही हैं,’ ऐसा संवाद होने के कारण ‘हिन्दुओं के धार्मिक उत्सव प्रेमप्रकरण हेतु ही रहते हैं’, ऐसा अनुचित संदेश इसकेद्वारा दिया गया है। यह बात अत्यंत निषेधार्ह है ! इसलिए इस चित्रपट का नाम परिवर्तित करें !

४. आसाम के बांग्लादेशी, पाकिस्तानी तथा रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठियों को त्वरित देश से बाहर निकालें !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News