Menu Close

विकाराबाद (तेलंगना) में धर्मप्रेमी युवकोंद्वारा हिन्दू धर्मजागृति सभा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

विकाराबाद (तेलंगना) में हिन्दू धर्मजागृति सभा !

श्री. चेतन गाडी

विकाराबाद (तेलंगना) : यहां के बशिराबाद गांव में १ सितंबर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से छोटे स्तर की हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के आयोजन में धर्मप्रेमी श्री. संतोष अष्टीकर का बहुमूल्य योगदान रहा। दो साधकों ने केवल दो ही दिनों में सभा का प्रचार किया, और सभा में १२० से भी अधिक युवक उपस्थिति रही !

गांव के धर्मप्रेमी नागरिकों ने भी उत्स्फूर्तता के साथ सभा के आयोजन में सहभाग लिया। उन्होंने साधकों का भोजन एवं सभा के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का दायित्व लिया।

इस सभा में हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक श्री. चेतन गाडी ने उपस्थित युवकों को किए गए अपने मार्गदर्शन में धर्मनिरपेक्षता के कारण भारत के साथ ही हिन्दू धर्म के हुए अःधपतन की जानकारी दी एवं इसके समाधान के रूप में हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता क्यों है ?, इस संदर्भ में भी विस्तृत जानकारी दी। अंबा भवानी मंदिर के श्री. शंकर पुरोहित ने भी उपस्थित युवकों का मार्गदर्शन किया।

क्षणिकाएं

१. सभा के पश्‍चात आयोजित जिज्ञासुओं की बैठक में ६५ युवक उपस्थित थे एवं उन्होंने ऐसी और ५ धर्मसभाओं के आयोजन की मांग की !

२. सभा के पश्‍चात अपने अभिप्राय में अनेक युवकों ने लिखा था कि, हम हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य में सहभागी होने के इच्छुक हैं एवं उन्होंने धर्मशिक्षा मिलें ऐसी मांग भी की !

३. १६ वर्षीय १० लडकियों को जब ‘आप को सभा सुन कर कैसा लगा ?’, ऐसा पूछे जाने पर इन सभी लडकियों ने कहा कि, ‘हमें हिन्दू राष्ट्र चाहिए !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News