परळे (जिल्हा कोल्हापूर) में हिन्दू धर्मजागृति सभा !
मलकापुर (जिला कोल्हापुर) : लव जिहाद को रोकने के लिए धर्मशिक्षा लेना और उसके साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चोंपर ध्यान रखना आवश्यक है ! यहां के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. रमेश पडवळ ने ऐसा प्रतिपादित किया। गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में परळे गांव में ग्रामवासियों को ‘हिन्दू धर्म एवं धर्म पर हो रहे आघात’ इस संदर्भ में जानकारी देने के लिए श्री नवसंदेश तरुण मंडल की ओर से १८ सितंबर को सायंकाल ७.३० बजे जोतिर्लिंग मंदिर में छोटी हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सनातन संस्था के आधुनिक वैद्य मानसिंह शिंदे एवं हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने उपस्थित धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन किया। १०० धर्मप्रेमियों ने इस मार्गदर्शन का लाभ उठाया।
इस सभा में उपर्युक्त मान्यवरों को सम्मानित किया गया। इस सभा में सरपंच श्री. तानाजी जामदार, उपसरपंच श्री. जयवंत चौगुले, धर्मप्रेमी सर्वश्री पांडुरंग पाटिल, ज्ञानदेव पाटिल, विकास पाटिल, प्रकाश पाटिल, चारुदत्त पोतदार, दिलीप कुंभार, शाहीर संगठन के अध्यक्ष सर्वश्री दगडू पाटिल, सुरेश हारूगडे एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद कुलकर्णी उपस्थित थे। सभा स्थल पर सनातन-निर्मित सात्त्विक उत्पादों का कक्ष, धर्मशिक्षा एवं क्रांतिकारकों के संदर्भ में जानकारी देनेवाली फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई थी।
मान्यवरों का मनोगत…
१. श्री. रमेश पडवळ : योजनाबद्ध पद्धति से हिन्दू युवतियों के साथ प्रेम का नाटक कर विद्यालय, महाविद्यालय और निजी शिक्षा वर्ग में उनकी सहायता करने का नाटक कर धर्मांध युवक हिन्दू युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं ! उसके पश्चात इन युवतियों के साथ निकाह कर उनका जीवन ध्वस्त किया जाता; क्योंकि इन हिन्दू युवतियों को अपने जाल में फंसानेवाले धर्मांध युवक विवाहित ही होते हैं। केवल हिन्दू युवतियां ही नहीं, अपितु विवाहित हिन्दू महिलाएं भी इस पर बलि चढ रही हैं ! इसे रोकने के लिए धर्मशिक्षा की आवश्यकता है !
२. आधुनिक वैद्य मानसिंह शिंदे : धर्म एवं अध्यात्म का प्रसार करनेवाली सनातन संस्था के विरोध में लगाए जा रहे सभी आरोप आधारहीन हैं ! हिन्दू धर्म के प्रसार का यह कार्य रुके एवं पुरोगामियों की हत्याआें का अन्वेषण भटक जाए; इसके लिए ही सनातन के विरोध में निरंतर आरोप लगाए जा रहे हैं ! अभीतक किसी भी अन्वेषण विभाग ने सनातन संस्था आरोपी होने का उल्लेख नहीं किया है, इसके विपरीत सनातन के सभी साधक निर्दोष प्रमाणित होकर छूट गए हैं !
३. श्री. किरण दुसे : धर्म एवं राष्ट्र पर हो रहे आघातों को रोकने के लिए हिन्दुआेंद्वारा पुनः एक बार भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के लिए प्रयास करना एवं उसके लिए जागृति लाना ही आज के समय की सर्वोत्तम साधना है ! संतों के आशीर्वाद एवं उनके संकल्प के कारण वर्ष २०२३ में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होकर रहेगी; परंतु हमने यदि हमारी साधना के रूप में धर्म के पक्ष में कार्य किया, तो उससे हमारा भी उद्धार होगा !
क्षणिका : नवसंदेश तरुण मंडल की ओर से उपस्थित धर्मप्रेमियों को सनातन-निर्मित ६९ लघुग्रंथ भेंट स्वरुप दिए गए, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआें के भोजन का प्रबंध किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात