Menu Close

महाराष्ट्र : ओरोस (जिला सिंधुदुर्ग) में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’ !

हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य में केवल साक्षीदार ही नहींं, सहभागी भी बने ! – श्री. सत्यविजय नाईक, दक्षिण गोवा समन्वयक, हिन्दू जनजागृति समिति

बाईं ओर से श्री. दैवेश रेडकर और दीपप्रज्वलन करते हुए श्री. सत्यविजय नाईक

ओरोस – सिंधुदुर्ग : अपने देश में गर्व से कहा जाता है कि हम ‘सेक्यूलर’ (धर्मनिरपेक्ष) हैं ! परंतु बहुसंख्यक हिन्दुओं के इस देश में प्रथमतः ईसाई एवं मुसलमानों के मतों एवं भावनाओं का विचार किया जाता है। इस देश में ‘कानून हिन्दुओं के लिए और लाभ अल्पसंख्यकों के लिए’ ऐसी स्थिती है ! हिन्दुओं को स्वाभिमान से जीने के लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापना यही एकमात्र विकल्प है ! इसलिए हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य में केवल साक्षीदार ही नहींं, सहभागी भी बने ! ऐसा हिन्दू जनजागृति समिति के दक्षिण गोवा समन्वयक श्री. सत्यविजय नाईक ने आवाहन किया।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सिंधुदुर्ग जिले के ओरोस में श्री देव रवळनाथ मंदिर के प्रांगण में २ दिसंबर को हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा आयोजित की गई थी। इस सभा का आरंभ श्री. सत्यविजय नाईक के शुभहाथों दीपप्रज्वलन एवं श्री.राजेंद्र परब के शंखनाद से हुआ। इस सभा में सद्गुरु सत्यवान कदमजी की वंदनीय उपस्थिति रही।

सभा में उपस्थित हिन्दू धर्माभिमानी

सनातन संस्था के श्री. दैवेश रेडकर ने ’हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर कहा कि, हिन्दुओं का मिशनरियोंद्वारा धर्मपरिवर्तन होने के साथ लवजिहाद का संकट भी बढ गया है ! आज अनेक परिवार की युवतियां लवजिहाद पर बलि चढ़ रही हैंं। हम हमारी संगठितता से धर्मद्राहियों को ऐसा संदेश देंगे कि धर्म पर आए ऐसे अनेक संकटों के विरोध में हम संगठित हुए हैं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News