Menu Close

‘लव जिहाद’ को प्रोत्साहित करनेवाले ‘केदारनाथ’ इस चलचित्र पर प्रतिबंध लगाएं !

यवतमाळ (महाराष्ट्र) के राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा एकमत से की गई मांग !

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी हिन्दू

यवतमाळ : यहां के स्थानीय दत्त चौक में २ दिसंबर को विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने संगठित होकर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया। इस आंदोलन में ऐसी मांग की गई कि, ‘Love is A Pilgrimage‘, ऐसी टॅगलाईन देते हुए हिन्दूओं के तीर्थस्थानों के उद्देश्य को कालिख पोछनेवाले एवं लव जिहाद को प्रोत्साहित करनेवाले ‘केदारनाथ’ इस आगामी चलचित्र पर प्रतिबंध लगाएं !’ इस आंदोलन को २८० से अधिक जिज्ञासुओं ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से समर्थन प्रदर्शित किया !

इस आंदोलन में गुरुदेव सेवा मंडल के श्री. प्रभाकर डंभारे, युवा सेवा संघ के श्री. गणेश साठे, महिला उत्थान मंडल की साधिका एवं सनातन संस्था के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे।

यह भी पढें :

उत्तराखण्ड की संस्कृति और परंपराओं को ताक पर रखकर बनी फिल्म ‘केदारनाथ’ का मामला, उत्तराखंड उच्च न्यायालय तक पहुंचा

क्षणिकाएं

१. आंदोलन का विषय सुनकर धर्मप्रेमी नागरिक हस्ताक्षर करने हेतु स्वयं आगे आ रहे थे !

२. गुरुदेव सेवा मंडल के श्री. प्रभाकर डंभारे ने आंदोलन में पूरी तरह से सहभागी होकर नागरिकों का प्रबोधन किया !

३. अधिक से अधिक नागरिक आंदोलन में सम्मिलित हों, इसलिए बालसाधकों ने भी प्रबोधन किया !

४. गोपनीय शाखा की पुलिस अधिकारियों ने आंदोलन में सम्मिलित हुए सभी कार्यकर्ताओं को नाम पूछे ! (पिछले अनेक वर्षों से वैधानिक मार्ग से आंदोलन करनेवाले साथ ही कभी भी कानून एवं सुव्यवस्था का किसी भी प्रकार का प्रश्न उत्पन्न न करनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठों की पूछताछ करनेवाले पुलिसकर्मी यदि यही समय किसी विधायक कार्य के लिए समर्पित करें, तो उसका सार्थक होगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *