पनवेल (नई मुंबई) में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ का आयोजन !
पनवेल (महाराष्ट्र) : शिर्डी के साई संस्थान की ओर से महाराष्ट्र सरकार को ५०० करोड का बिना ब्याज, बिना समयसीमा का ऋण दिया जानेवाला है ! पहले के राजा मंदिरों के कार्य में हस्तक्षेप न कर उन्हें दान-धर्म किया करते थे; परंतु आज के शासनकर्ता इसके विपरीत भक्तोंद्वारा अर्पित धन की बार-बार लूट कर रहे हैं ! भारत में मंदिर का सरकारीकरण तो शीघ्रता से होता है; परंतु किसी एक भी चर्च अथवा मस्जिद का सरकारीकरण करने की बात कभी सुनाई नहीं देती ! जबतक हिन्दुओं का संगठन नहीं होता, तबतक हिन्दू राष्ट्र आना संभव नहीं है। चाहे हम जन्म से हिन्दू हों; परंतु हमें कर्म से भी हिन्दू बनना आवश्यक है ! हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी ने ऐसा प्रतिपादित किया। २ दिसंबर को सायंकाल ५ बजे यहां के विसपुते औषधिविज्ञान महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रहे थे।
इस अवसर पर सनातन संस्था के धर्मप्रचारक श्री. अभय वर्तक भी उपस्थित थे। देवद के सनातन आश्रम के निर्माण कार्य में सहायता करने के लिए श्री. अभय वर्तक ने ग्रामवासियों के प्रति आभार प्रकट किये।
इस सभा में देवद गांव की सरपंच श्रीमती करुणा वासुदेव वाघमारे एवं देवद गांव के सामाजिक कार्यकर्ता श्री. संदीप वाघमारे भी उपस्थित थे। १४० धर्मप्रेमियों ने इस सभा का लाभ उठाया। श्री. धनराज विसपुते ने सभा के लिए महाविद्यालय का सभागार नि:शुल्क उपलब्ध कराया। सभा के पश्चात हुई बैठक में २० धर्माभिमानी सहभागी हुए। इस बैठक में धर्म के लिए प्रतिदिन न्यूनतम १ घंटा, तो देना आवश्यक है, इसपर सभी ने सहमति दर्शाई।
मंदिरों के निर्माणकार्य में बाधाएं आती हैं; परंतु चर्च और मस्जिदों की संख्या बढती है ! – श्री. अभय वर्तक, सनातन संस्था
देवद-विचुंबे के ग्रामवासियों का यह सौभाग्य है कि यहां से निकट ही सनातन का आश्रम है; इसलिए आप हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं। मंदिरों के निर्माणकार्य में अनेक बाधाएं आती हैं; परंतु पनवेल एवं आसपास के परिसर में चर्च और मस्जिदों की संख्या प्रतिदिन बढ रही है ! उल्हासनगर में डेढ लाख सिंधी लोगों का धर्मांतरण हुआ, जो हिन्दुओं के लिए घातक है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात