Menu Close

‘हां, मैं हिन्दू हूं !’, ऐसा गर्व से और दृढतापूर्वक कहें ! – अधिवक्ता श्री. समीर पटवर्धन

शिरोली-पुलाची (जिला कोल्हापुर, महाराष्ट्र) की राष्ट्र-जागृति सभा में हिन्दुत्व की चेतना का संचार !

९५० से भी अधिक धर्मप्रेमियों की क्रियाशील उपस्थिति !

व्यासपीठ पर बाईं ओर से आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे, श्री. मनोज खाडये, एवं दीपप्रज्वलन करते हुए अधिवक्ता श्री. समीर पटवर्धन

शिरोली (पुलाची) : आज अफजलखान वध का चित्र लगाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है ! हिन्दुओं को अपना जाज्ज्वल्य इतिहास बताने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। हम यदि हमारा इतिहास भूल गए, तो आनेवाली पीढी को हम क्या बताएंगे ? ‘हां, मैं हिन्दू हूं !, ऐसा गर्व के साथ एवं दृढता से बताने का समय अब आ गया है ! सांगली जिला अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता श्री. समीर पटवर्धन ने ऐसा प्रतिपादि किया। ३ दिसंबर को श्री बिरदेव मंदिर में संपन्न हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रहे थे।

इस सभा में हिन्दू जनजागृति समिति के गुजरात, पश्‍चिम महाराष्ट्र एवं कोंकण विभाग के समन्वयक श्री. मनोज खाडये एवं सनातन संस्था की आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे ने भी उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित किया। इस सभा में ९५० से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

सभा के प्रारंभ में मान्यवरों ने धर्मप्रेमियों के साथ ग्रामदैवत श्री बिरदेव का दर्शन किया। समिति के श्री. किरण दुसे एवं श्रीमती भक्ति मिरजे ने सभा का सूत्रसंचालन किया। प्रारंभ में शंखनाद के पश्‍चात मान्यवरों के हाथों दीपप्रज्वलन किया गया। गांव के मुखिया एवं पूर्व सरपंच श्री. राजेश पाटिल ने अधिवक्ता श्री. समीर पटवर्धन को, सरपंच श्री. शशिकांत खवरे ने श्री. मनोज खाडये को एवं ग्रामपंचायत सदस्या श्रीमती पुष्पा पाटिल ने आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अधिवक्ता श्री. समीर पटवर्धन ने ह.भ.प. विठ्ठलतात्या पाटिल को विशेषरूप से सम्मानित किया। श्री. नितीन चव्हाणद्वारा गाए गए ध्येयमंत्र के साथ सभा का समापन किया गया।

विशेष

१. सभा के प्रारंभ से ही धर्मप्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे। सभा का आरंभ होने के पश्‍चात धर्मप्रेमियों की संख्या इतनी बढने लगी कि उससे आसंदियां न्यून पडने से वैकल्पिक बैठकव्यवस्था करनी पडी और अंततः वह भी अपर्याप्त होने से अनेक धर्मप्रेमियों ने खडे-खडे ही सभा सुनी !

२. सभा में महिलाओं की संख्याा लक्षणीय थी। सभा के पश्‍चात आयोजित समीक्षा बैठक में महिलाएं एवं युवतियां अंततक उपस्थित रहीं। सभा में बच्चे भी उपस्थित थे।

३. अनेक धर्मप्रेमियों ने सभा का ध्वनिचित्रीकरण और ध्वनिमुद्रण किया।

४. फेसबुक लाईव के माध्यम से सभा का सीधा प्रसारण किया, जिससे की १२ सहस्र लोगों तक सभा का विषय पहुंचा !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *