Menu Close

हुपरी (जिला कोल्हापुर) की सभा में ५८० से अधिक धर्मप्रेमियों का उत्तम प्रतिसाद !

हिन्दुत्वनिष्ठों का निर्दोषत्व सिद्ध होने तक हिन्दू विधिज्ञ परिषद शांति से नहीं बैठेगी ! – अधिवक्ता श्री.समीर पटवर्धन, हिन्दू विधिज्ञ परिषद

व्यासपीठ पर बाईं ओर से आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे, श्री. मनोज खाडये एवं दीपप्रज्वलन करते हुए अधिवक्ता श्री. समीर पटवर्धन

हुपरी (जिला कोल्हापुर) : २ दिसंबर को पैसाफंड बैंक के पडोस की केंद्रीय प्राथमिक शाला में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता श्री. समीर पटवर्धन ने कहा कि, आज की हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के लिए पुलिस ने सूचना (नोटिस) दी है ! केवल हिन्दुओं की सभा के लिए सूचनाएं क्यों दी जाती है ? क्या भारत में हिन्दुओं को अपने विचार प्रस्तुत करने का अधिकार भी नहीं है ? हिन्दुत्व का कार्य न बढे एवं धर्मजागृति का कार्य बंद हो, इस हेतु अकारण हिन्दू युवकों को कष्ट दिया जा रहा है। उन्हें विविध अभियोगों में फंसाया जा रहा है। साथ ही श्री. समीर पटवर्धन ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिसकर्मि चाहे कितना भी कष्ट देने का प्रयास करें, हिन्दू विधिज्ञ परिषद निश्चित रुप से हिन्दू युवकों के समर्थन में खडी रहेगी एवं हिन्दुत्वनिष्ठों का निर्दोषत्व सिद्ध होने तक हिन्दू विधिज्ञ परिषद शांति से नहीं बैठेगी !

इस सभा में हिन्दू जनजागृति समिति के गुजरात, पश्चिम महाराष्ट्र एवं कोकण विभाग के समन्वयक श्री. मनोज खाडये, सनातन संस्था की आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस सभा में ५८० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे। सभा का सूत्रसंचालन समिति के श्री. किरण दुसे एवं श्री श्रीमती भक्ति मिरजे ने किया। शंखनाद के पश्चात मान्यवरों के शुभहाथों दीपप्रत्वलन किया गया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News