Menu Close

धार्मिक तनाव उत्पन्न करनेवाले चलचित्र ‘केदारनाथ’ के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए !

• तुळजापुर (महाराष्ट्र) में पुलिस एवं प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से मांग

• मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट

तुळजापुर (जिला धाराशिव, महाराष्ट्र) : धार्मिक तनाव बढानेवाला चलचित्र ‘केदारनाथ’ के प्रदर्शन पर रोग लगाई जाए, अन्यथा सभी हिन्दू इस चलचित्र के विरोध में आंदोलन चलाएंगे और उसके पश्‍चात जो भी स्थिति होगी उसके लिए प्रशासन ही उत्तरदायी होगा ! यहां की लोकजागर वाहिनी, शंभुराजे प्रतिष्ठान, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नायब तहसिलदार श्रीमती शितल कण्हेरे एवं पुलिस निरीक्षक श्री. राजेंद्र बोकडे को उपर्युक्त मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर लोकजागर वाहिनी के श्री. संजय सोनवणे, शंभुराजे प्रतिष्ठान के श्री. तेजस माने, श्री. परिक्षित साळुंके, श्री. योगी खूनटाफले, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. विनायक माळी, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. धनंजय बगडी, श्री. सुरेश नाईकवाडी, श्री. अमित कदम आदि उपस्थित थे। इस चलचित्र के विरोध में मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में भी परिवाद प्रविष्ट किया गया है।

इस ज्ञापन में कहा गया है कि,

१. धर्मांधोंद्वारा चलाए जा रहे ‘लव जिहाद’ के कारण सहस्रों युवतियों का जीवन ध्वस्त हो चुका है और सहस्रों युवतियां लापता हैं। चलचित्र ‘केदारनाथ’ के माध्यम से लव जिहाद को प्रोत्साहित किया गया है !

२. इस चलचित्र के कारण समस्त हिन्दुओं का आस्था का केंद्र केदारनाथ तीर्थक्षेत्र का अनादर हो रहा है; इसलिए जनभावनाओं का विस्फोट होने से पहले ही उस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News