Menu Close

मध्य प्रदेश : उज्जैन के बानियाखेडी एवं कोठडी इन गांवों में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा

हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के कारण ही हिन्दुओं को धर्म से दूर रखने का षड्यंत्र ध्यान में आया ! – ग्रामवासियों की प्रतिक्रिया

बडनगर (उज्जैन) : हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के कारण ही स्वातंत्र्य के पश्‍चात हिन्दुओं को धर्म से दूर रखने का षड्यंत्र ध्यान में आया ! अभीतक किसी ने हमें यह नहीं बताया था। अब हम इस विषय को लेकर दूसरों में जागृति लाएंगे ! उज्जैन के बानियाखेडी एवं कोठडी गांव के ग्रामवासियों ने ऐसी प्रतिक्रिया दी। सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया। हाल ही में गांव के श्रीराम मंदिर में यह सभा आयोजित की गई। इस सभा में ७० से भी अधिक ग्रामवासी उपस्थित थे।

इस सभा में हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश समन्वयक श्री. योगेश वनमारे ने ‘हिन्दुओं की वर्तमान स्थिति एवं हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया, तो समिति के राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने ‘धर्माचरण का महत्त्व’ इस विषय पर सभी को संबोधित किया।

इस सभा में कोठडी गांव के सर्वश्री कमलसिंह अंजना, राहुल अंजना, नारायणदास बैरागी, दशरथ अंजना एवं बानियाखेडी गांव के सर्वश्री ईश्‍वरदास बैरागी, कालुदास बैरागी, चंदनसिंह अंजना, सज्जनसिंह अंजना एवं कार्तिकसिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। पूर्व सरपंच श्री. जयसिंह अंजना ने सभा के आयोजन हेतु विशेष परिश्रम लिए। सभास्थल पर धर्माचरण, गोरक्षा, हिन्दू राष्ट्र, मंदिर में देवता के दर्शन कैसे करें ?, आदि विषयों पर प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिस का सभी ने लाभ उठाया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News