Menu Close

मध्यप्रदेश : उज्जैन में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में युवकों ने किया धर्माचरण करने का निर्धार !

बमनापती (बडनगर, उज्जैन) में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ संपन्न !

बमनापती (उज्जैन) : बमनापती (बडनगर, उज्जैन) में यहां के श्री राधाकृष्ण मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में सहभागी युवकों ने ‘हैलो’ के स्थान पर ‘जय श्रीराम’, ‘शेकहैंड’ के स्थान पर ’नमस्ते’ कहने एवं मोमबत्ती बुझा कर नहीं, अपितु दीप प्रज्वलित कर जनमदिन मनाने का निश्चय किया !

इस सभा में हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री.योगेश व्हनमारे ने ‘हिन्दुओं की वर्तमान स्थिति’ एवं ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इन विषयों पर मार्गदर्शन किया, जबकि समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री आनंद जाखोटिया ने ’धर्माचरण का महत्व’ इस विषय पर सभी को संबोधित किया।

इस सभा के लिए बमनापती के सरपंच श्री. सुमेरसिंह, श्री. जितेंद्र शर्मा, श्री. राहुल, श्री. मंजीत अंजना, श्री. अर्जुनसिंह राजपूत आदि ग्रामवासियों का सहयोग मिला। यहां लगाई गई धर्माचरण, गोरक्षा, हिन्दू राष्ट्र, देवालय दर्शन आदि विषयों की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण सिद्ध हुई ! शंखनाद से सभा का आरंभ किया गया। इस सभा का सूत्रसंचालन श्री.बालाराम शर्मा ने किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News