Menu Close

‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ के लिए संगठित वणी (यवतमाळ, महाराष्ट्र) के टाकळखेडावासी !

वणी (यवतमाळ) : मारेगांव तहसिल के टाकळखेडवासी गांव में ५ दिसंबर को हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा संपन्न हुई। यह सभा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. लोभेश्वर टोंगे की सहायता प्राप्त कर गांव के ५ युवकों ने आगे आ कर आयोजित की थी !

इस समय आयोजित की गई क्रांतिकारकों की एवं धर्मशिक्षण की प्रदर्शनी देख कर गावकरी प्रभावित हुए !

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. लहु खामणकर ने ‘धर्माचरण का महत्त्व एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना की दिशा’ इस विषय पर उपस्थितों को संबोधित किया। साथ ही राजनेता हिन्दूओं का दिशाभ्रम किस प्रकार करते हैं, एवं उन्हें धर्माचरण से कैसे दूर रखते हैं, इस के उदाहरणं भी दिए। यह सभा सफल करने के लिए सर्वश्री शेखर आवारी, प्रमोद धाणकी, दिलीप धाणकी, अनिल कोडापे, दिनकर अंबाडे, गौरव झाडे इन युुवकों ने सहकार्य किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News