‘हिन्दू राष्ट्र’ के जयघोष में अंधेरी की ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ संपन्न !
मुंबई : स्वातंत्र्य के ७१ वर्ष पश्चात भी देश की समस्याएं न्यून नहीं, अपितु बढ गईं हैं एवं और अधिक क्लिष्ट बन गई हैं ! आज देश के न्यायालयों में करोडों अभियोग प्रलंबित पडे हैं, भ्रष्टाचार से संपूर्ण व्यवस्था खोकली बन चुकी है, बहुमत को माननेवाली यह लोकतांत्रिक व्यवस्था ८० प्रतिशत हिन्दुओं की श्रीराम मंदिर की मांग को कनिष्ठ मानकर अनेक वर्षों से अभियोग को टाल देती है; परंतु वही व्यवस्था आतंकियों की फांसी का निर्णय करने के लिए मध्यरात्रि में भी न्यायालय के द्वार खोलती है, साथ ही नेता चाहे कितना भी भ्रष्ट हो; परंतु जनता को उसे सहन करना पडता है। ऐसी असंख्य त्रुटियोंवाली इलेक्शन (मतदान) की पद्धति अयोग्य है; इसलिए पहले की सिलेक्शन (पात्रता के अनुसार चयन) की पद्धति ही योग्य है ! हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. सतीश कोचरेकर ने ऐसा प्रतिपादित किया। अंधेरी (पूर्व) के श्री गणेश मंदिर के सामने स्थित प्रांगण में १६ दिसंबर को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रहे थे।
२ पुलिसकर्मियों ने इस संपूर्ण सभा का भ्रमणभाष पर चित्रीकरण किया। सभास्थल की कुछ ही दूरीपर पुलिस प्रशासन का एक चारपहिया वाहन भी था।
सनातन संस्था की प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत ने कहा, ‘‘हिन्दुओं के संगठन को बिगाडने के लिए सनातन के विरोध में झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और हिन्दुत्वनिष्ठों को हत्याओं के झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है; परंतु अब अन्वेषण विभाग इन आरोपों का प्रमाणित करने में असफल सिद्ध होने के कारण अब उनकेद्वारा बंदी बनाए गए साधकों को प्रतिभूति पर छोड़ना पड़ रहा है ! यह बात धर्म की विजय साथ ही सनातन की निर्दोषता को प्रमाणित करनेवाली है !
उपस्थित मान्यवर
इस सभा में भाजपा के प्रभाग क्र. ८१ के अध्यक्ष श्री. शेखर तावडे एवं महामंत्री श्री. अविनाश भागवत, भाजपा के मराठवाडा विकास मोर्चा के अध्यक्ष श्री. वसंत दहीफळे, युवा सेना के उपशाखाधिकारी श्री. उमेश ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. शिवराम राजापुरकर, प्रखर धर्मप्रेमी श्री. योगेश इलावडेकर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री. संदीप सिंग, शिवसेना गुटप्रमुख श्री. विलास दळवी, साथ ही पूर्व तहसिलदार श्री. श्रीकृष्ण गोसावी आदि मान्यवरोंसहित २०० से भी अधिक धर्म एवं राष्ट्रप्रेमी उपस्थित थे।
प्रतिसाद !
१. उपस्थित धर्मप्रेमियों ने हर शनिवार को धर्मशिक्षावर्ग लेने की मांग की !
२. उपस्थित धर्मप्रेमियों ने ऐसी २ और सभाओं के आयोजन का आश्वासन दिया !
सहयोग !
भाजपा पार्षद श्री. मुरजीभाई पटेल, भाजपा के प्रभाक क्र. ८१ के अध्यक्ष श्री. शेखर तावडे, भाजपा के मराठवाडा विकास मोर्चा के अध्यक्ष श्री. वसंत दहीफळे, प्रखर धर्माभिमानी श्री. योगेश इलावडेकर, श्री. प्रसाद जागुष्टे एवं डेकोरेटर श्री. महेंद्र मराठे
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात