Menu Close

राममंदिरसहित हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए अध्यादेश लाया जाना चाहिए – सतीश कोचरेकर, प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

कोपरखैरणे (नई मुंबई) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !

श्री. सतीश कोचरेकर

नई मुंबई : वैश्‍विक स्तर पर हिन्दुओं का दमन होने से अब राममंदिरसमेत हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए भी अध्यादेश लाया जाना चाहिए ! उसके पश्‍चात केवल अयोध्या, मथुरा ही नहीं, अपितु सभी ४० सहस्र मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा और उसके लिए हिन्दू राष्ट्र ही चाहिए ! हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. सतीश कोचरेकर ने ऐसा प्रतिपादित किया। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोपरखैरणे में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रहे थे। सनातन संस्था की प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत ने कहा, ‘हिन्दुओं को धर्मशिक्षा नहीं दी जाती ; इसलिए सनातन संस्था हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए प्रयास कर रही है !’

श्री. मारुति संकपाळ ने सभा के लिए अपनी भूमि उपलब्ध करा कर सहयोग दिया।

उपस्थित मान्यवर

शिवसेना पार्षद श्री. रामदास पवळे, शाखाप्रमुख श्री. रामचंद्र शिंदे, शिव प्रतिष्ठान के श्री. राजेश पोवार एवं श्री. अस्मित कोंढाळकर, शिवसाधना के श्री. वैभव पाटिल, बजरंग दल के श्री. साहेबराव गाढवे, भाजपा के श्री. शिवाजी जाधव उपस्थित थे, तो पार्षद श्री. घनश्याम मढवी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री. गिरीश नंदलाला गुप्ता एवं नई मुंबई सब्जी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री. सोपान मेहेर

पुलिसकर्मियों की सनातनद्वेषी मनोवृत्ति !

१. पुलिसकर्मियों ने सभा के लिए सभागार उपलब्ध करानेवाले व्यवस्थापक को ‘तुमने सनातन को सभागार क्यों दिया ? यह संगठन बमविस्फोट कराता है ! क्या तुम्हें भी यहां बमविस्फोट कराना है ?’, ऐसा कहकर भय दिखाया।

२. इस सभा में कोपरखैरणे पुलिस गुप्तचर विभाग के ८ से १० पुलिसकर्मी उपस्थित थे और वे सभी कार्यक्रम का ध्वनिमुद्रण कर रहे थे। सूत्रसंचालकद्वारा सूचना देने के पश्‍चात भी उन्होंने ध्वनिमुद्रण किया।

३. पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या आगे होनेवाली आढावा बैठक के लिए क्या आपने उस मंदिर से अनुमति ली है ? और क्या आप उसकी एक प्रति हमें देंगे ? इससे पहले भी कोपरखैरणे के पुलिसकर्मियों ने ३ बार जानबूझकर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन की अनुमति देना टाल दिया था !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News