Menu Close

हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए संगठित रूप से प्रयास करना यही विविध समस्याओं का एकमात्र समाधान !

ठाणे में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ सफलतापूर्वक संपन्न!

दीपप्रज्वलन करती हुई वैद्या (श्रीमती) दीक्षा पेंडभाजे एवं श्री. सतीश कोचरेकर

ठाणे : ठाणे जिले में धर्मांतरण की घटनाएं प्रतिदिन बढ रही हैं। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईसाई मिशनरी और धर्मप्रचारक लालच दिखाकर हिन्दुओं का धर्मांतरण कर रहे हैं। हिन्दुओं में धर्मशिक्षा का अभाव होने के कारण वे ईसाई मिशनरियोंद्वारा दिखाए जा रहे लालच पर बलि चढ रहे हैं ! हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. सतीश कोचरेकर ने हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा को संबोधित करते हुए ऐसा मत प्रदर्शन किया।

यहां के कोपरी क्षेत्र के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया था। मान्यवरों के हाथों दीपप्रज्वलन कर सभा का आरंभ हुआ।

सनातन संस्था की वैद्या श्रीमती दीक्षा पेंडभाजे ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘आज के भ्रष्ट राज्यकर्ता एवं पुरोगामियों को ऐसा लगता था कि सनातन का दमन किया गया, तो हिन्दुत्व और हिन्दू राष्ट्र का विचार पिछड जाएगा; किंतु वैसा कुछ नहीं हुआ और इसके विपरीत सनातन संस्था का कार्य तीव्रगति से बढ रहा है। इसलिए आप को भी धर्मकार्य के लिए प्रतिदिन एक घंटा देकर इस धर्मकार्य में सहभागी होना चाहिए। संतोंद्वारा बताए जाने के अनुसार हिन्दू राष्ट्र आने ही वाला है, इसके प्रति आश्‍वस्त रहें !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News