Menu Close

अमरावती (महाराष्ट्र) जिले के चार गावों में धर्माभिमानियोंद्वारा ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ का निर्धार !

अमरावती जिले के चार गावों में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाओं का आयोजन

कुल ४५० हिन्दू धर्माभिमानियों की उपस्थिति

अमरावती (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अमरावती जनपद के वरूडा, दाभा, नांदरा और कुमागढ इन गांवों में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाएं संपन्न हुईं। हिन्दुओं को हिन्दू धर्म की वर्तमान स्थिति और उसके लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापना का महत्त्व समझ में आए, इस उद्देश्य से इन सभाओं का आयोजन किया गया था।

इन चारों सभाओं में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नीलेश टवलारे ने उपस्थित धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘आज पुरोगामियोंद्वारा हिन्दू धर्म पर कीचड उछाला जा रहा है। हिन्दुओं के विविध त्योहार एवं उत्सवों के संदर्भ में लोगों को अयोग्य जानकारी देकर उनका दिशाभ्रम किया जा रहा है। देवता और संतों का अनादर हो रहा है और हिन्दू समाज उनके इस दुष्प्रचार पर बलि चढ रहा है। आतंकवाद, नक्सलवाद, लव जिहाद, गोहत्या जैसी विविध समस्याओं के कारण हिन्दू धर्म पर कालिख पोछी गई है और धर्मशिक्षा का आभाव के कारण हमारे हिन्दू भाई-बहन इसमें फंसते जा रहे हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता है और उसके लिए हमें छत्रपति शिवाजी महाराज का मावळा (सैनिक) बनकर संघर्ष करना चाहिए !’

वैशिष्ट्यपूर्ण

१. कुमागढ एवं नांदुरा इन गांवों में गांव के धर्मप्रेमियों ने ही सभा का प्रसार, पूर्वसिद्धता और सभा का आयोजन किया !

२. कुमागढ में एक व्यक्ति ने अपने घर पर ही सभा सुनी और सभा के अंत में वे मान्यवरों के लिए फूल लेकर आ गए और उन्होंने
मान्यवरों के पैर पर नतमस्तक हो कर सभा बहुत अच्छी होने की बात कही !

३. वरूडा में चल रहे स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग में आनेवाली युवतियों ने एवं उनके अभिभावकों ने प्रसार में उत्स्फूतर्ता से सहभाग लिया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News