ग्रामबैठकों में हिन्दू राष्ट्र जागृति हेतु कार्य करने का धर्माभिमानियों का निर्धार !
तासगाव : तासगाव में १० फरवरी २०१९ को आयोजित की गई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा की पार्श्वभूमि पर जुळेवाडी एवं कांचनपुर में संपन्न ग्रामबैठकों में धर्मप्रेमियोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ ! इन बैठकों में हिन्दू राष्ट्र जागृति हेतु कार्य करने का निर्धार किया गया।
जुळेवाडी के श्री लक्ष्मी मंदिर में आयोजित बैठक में तंटामुक्त (विवाद मुक्त गांव) समिति के अध्यक्ष श्री. रवींद्र खोत (यादव), श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. योगेश खोत, धर्मप्रेमी सर्वश्री राजेश फडतरे एवं राहुल खोतसमेत ५५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
कांचनपुर के श्री विठ्ठल मंदिर में संपन्न बैठक में श्रीमती विद्या जाखोटिया ने ‘साधना का महत्त्व एवं आनंदमय जीवन के लिए अध्यात्म’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। इस बैठक में ६० धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात