‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ !
नंदुरबार : नंदुरबार जिले के घोटाणे गांव में १ जनवरी को हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा संपन्न हुई। सनातन संस्था के डॉ. सतीश बागुल एवं हिन्दू जनजागृति समिति के नंदुरबार सेवक डॉ. नरेंद्र पाटिल ने सभा को संबोधित किया।
डॉ. बागुल ने ‘धर्माचरण का महत्त्व’ इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उसमें उन्होंने धर्माचरण का महत्त्व, त्योहारों का आज का विकृत स्वरूप, देवताओं का अनादर, कुलदेवता के नामजप का महत्त्व, जन्मदिन हिन्दू धर्मशास्त्र के अनुसार कैसे मनाएं ? आदि विषय रखे।
डॉ. नरेंद्र पाटिल ने ‘हिन्दू एवं हिन्दू धर्म पर हो रहे आघात एवं धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु प्रत्यक्ष कृती की दिशा’ इस विषय के अंतर्गत लव जिहाद, लैन्ड जिहाद, गोहत्या एवं हिन्दूसंगठन पर अपने विचार रखे और साथ ही गांव के गोवंश कसाईयों को न बेचने का आवाहन किया।
इस सभा में २०० से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे। गांव के ७०-८० युवकों ने गांव में सभा से पहले ढोल-ताशे की गूंज में निमंत्रण फेरी निकाली। श्री. जितेंद्र मराठे ने सभी को हिन्दू राष्ट्र की प्रतिज्ञा दी। सभा के आयोजन में श्रीराम ब्रिगेड के धर्मप्रेमी सर्वश्री विनायक धनगर, कुणाल गोसावी, योगेश पाटिल, राहुल पाटिल, शुभम् भावा, शुभम् धनगर, नंदू गोसावी, पप्पू धनगर, बंटी धनगर, उज्ज्वल धनगर तथा स्वदेशी जागरण मंच के कपिल चौधरी, धीरज चौधरी तथा मयुर चौधरी का सहयोग मिला।
सहयोग
१. जनता विद्यालय ने पोडियम एवं चौपाई उपलब्ध कराई।
२. मयुर मंडप के मालिक श्री. पांडुरंग धनगर ने ध्वनियंत्रसहित सभी प्रकार की मंडप सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई।
विशेष प्रतिसाद !
१. सभा सुनकर एक धर्मप्रेमी ने पास के दोंडाईचा गांव में भी सभा के आयोजन की मांग की !
२. सभा में ‘गांव में कसाई प्रवेश बंदी’ का आवाहन किया गया था। उसके फलस्वरूप दूसरे ही दिन घोटाणे गांव में एक कसाई गोवंश का क्रय करने आया था, उसे गांव के युवकों ने गांव से भगा दिया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात