Menu Close

हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापना के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं – श्री. नरेंद्र पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति

दहिन्दुले (जनपद नंदुरबार, महाराष्ट्र) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !

उपस्थित धर्मप्रेमी ग्रामवासी

नंदुरबार : देश में प्रतिदिन सहस्रों गोवंश की हत्याएं हो रही हैं । प्रतिवर्ष सहस्रों हिन्दू युवतियां लव जिहाद की बलि चढकर धर्मांतरित हो रही हैं । आज मंदिरों का सरकारीकरण कर भक्तों द्वारा अर्पित धन लूटा जा रहा है और हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याएं हो रही हैं । हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार रोकने के लिए हिन्दुओं को संगठित होकर धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र स्थापना, ही एकमात्र विकल्प है । हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. नरेंद्र पाटिल ने ऐसा प्रतिपादित किया । दहिन्दुले में हाल ही में संपन्न सभा में वे ऐसा बोल रहे थे । इस सभा में १०८ धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस अवसरपर सनातन संस्था के डॉ. सतीश बागुल ने ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना में धर्माचरण का महत्त्व’ विषयपर मार्गदर्शन किया । दीपप्रज्वलन, साथ ही वीरशिरोमणि महाराणा प्रतापसिंह, छत्रपति शिवाजी महाराज तथा वीर एकलव्य की प्रतिमाओं को माल्यार्पण कर सभा का प्रारंभ किया गया । श्री. आकाश गावित ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य का परिचय करवाया, तो श्री. जीतेंद्र मराठे ने सूत्रसंचालन दिया । गांव के २० से भी अधिक युवक और महिलाओं ने सभा का प्रसार किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *