Menu Close

ठाणे जिले के खोपट एवं कोलशेत में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा सफलतापूर्वक संपन्न

खोपट (ठाणे) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा

हिन्दू और हिन्दू धर्म की दुःस्थिति में परिवर्तन लाने हेतु अब हिन्दू राष्ट्र के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है ! – नरेंद्र सुर्वे, हिन्दू जनजागृति समिति

श्री. नरेंद्र सुर्वे

ठाणे : आजकल इस हिन्दूबहुसंख्यक देश में ‘विधियां हिन्दुआें के लिए और लाभ दूसरों को’ की स्थिति बनी है । भ्रष्टाचार के नाम पर सरकार ने अनेक मंदिरों को अपने नियंत्रण में कर लिया । विकास के लिए चर्च अथवा मस्जिदों का धन नहीं लिया जाता । राममंदिर का प्रश्‍न अभी भी लंबित है; परंतु डान्सबार पुनः आरंभ हो रहे हैं । पहले राजा और सेनापति के पद के लिए ‘सिलेक्शन’ की पद्धति है । कोई व्यक्ति किसी पद के लिए पात्र हो अथवा न हो; किंतु अब ‘इलेक्शन’ की पद्धति है । इस संपूर्ण स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु अब हिन्दू राष्ट्र के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नरेंद्र सुर्वे ने यह मार्गदर्शन किया । २० जनवरी को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के आेंकार मित्रमंडल, खोपट में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया । इस सभा में श्री. सुर्वे ऐसा बोल रहे थे । इस सभा में १५० धर्मप्रेमी उपस्थित थे । श्रीमती कविता लेले ने सभा का सूत्रसंचालन किया । शिवसेना के खोपट विभाग के शाखाप्रमुख श्री. राजेंद्र महाडिक सभा में उपस्थित थे ।

क्षणिकाएं

१. सभा के पश्‍चात वक्ताआें के साथ चर्चा करने के लिए २२ धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

२. बजरंग दल के वरिष्ठ नेता श्री. अनिल मोरे ने सभा का तडप के साथ प्रसार किया ।

३. विश्‍व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के ठाणे विभाग संयोजक श्री. दीपक मेढेकर ने प्रधानता लेकर ठाणे में और २ सभाआें के आयोजन की सिद्धता दर्शाई ।

४. भाजपा के खोपट प्रभाग के सचिव श्री. संतोष खामितकर ने कार्य में सम्मिलित होने की सिद्धता दर्शाई ।

५. सभास्थल के अर्थात आेंकार मित्रमंडल के मालिक श्री. मोरेश्‍वर बनसोडे ने सभास्थल, चाय और अल्पाहार का प्रबंध किया ।

सभा के चित्रीकरण के लिए पुलिसकर्मी उपस्थित !

सभा का स्वरूप छोटा होते हुए भी सभा के चित्रीकरण और छायाचित्र खींचने के लिए सामान्य वेशभूषा में पुलिसकर्मी उपस्थित थे । (पुलिस प्रशासन यदि यही समय आतंकियों को ढूंढने के लिए करता, तो देश कब का आतंकवादमुक्त हो चुका होता ! – संपादक)

कोलशेत (ठाणे) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा

सरकार अध्यादेश लाकर इस देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करे ! – वैद्य उदय धुरी, हिन्दू जनजागृति समिति

वैद्य उदय धुरी

ठाणे : सरकार को राममंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए । धर्मांधों ने संपूर्ण देश में मंदिरों को गिराकर मस्जिदें बनवाईं । सरकार यदि एक बाबरी मस्जिद का विवाद सुलझा नहीं सकती, तो संपूर्ण देश के अन्य मस्जिदों का विवाद कब सुलझाएगी ? इसीलिए अब सरकार को राममंदिर निर्माण के अध्यादेश के साथ हिन्दू राष्ट्र का भी अध्यादेश लाना चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता वैद्य उदय धुरी ने ऐसा प्रतिपादित किया । कोलशेत में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे ऐसा बोल रहे थे । २० जनवरी को कोलशेत के बी.एस्. बने इंटरनैशनल स्कूल में यह सभा संपन्न हुई ।

वैद्य धुरी ने आगे कहा कि आज बडे मंदिरों का सरकारीकरण हो चुका है । छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिरों को दान देते थे, जिससे धर्म का कार्य होता था; परंतु आज के राज्यकर्ता इसके विपरीत कर रहे हैं । उन्होंने भ्रष्टाचार कर सरकार का कोष को खाली किया है और उब उनकी कुदृष्टि मंदिरों की संपत्तिपर है, जो दुर्भाग्यजनक है ।

उपस्थित मान्यवर

भाजपा पार्षद श्रीमती आशादेवी शेरबहादूर सिंह तथा भाजपा के पूर्व पार्षद श्री. शेरबहादूर सिंह

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *