कोपरखैरणे : लव जिहाद की घटनाएं प्रतिदिन बढती जा रही हैं । इस षड्यंत्र को रोकने हेतु धर्मशिक्षा एवं धर्माचरण की आवश्यकता है । उल्लासनगर और पनवेल परिसर में ईसाईयों द्वारा हिन्दुआें का धर्मांतरण किया जा रहा है । जहां हम रहते हैं, क्या वहां ऐसी कोई घटनाएं तो नहीं हो रही ?, इसकी ओर सतर्कता से देखने की आवश्यकता है । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सतीश कोचरेकर ने ऐसा प्रतिपादित किया । सेक्टर ४ के श्री वरद विनायक मंदिर में समिति की ओर से एकवक्ता सभा की गई । उसमें वे ऐसा बोल रहे थे । इस सभा में ६० धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस अवसरपर श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. अजय बरगे, श्री. भरत माळी; योग वेदांत समिति के श्री. प्रकाश लोरे, श्री. संजय भिलारे तथा श्री विघ्नहर्ता युवा प्रतिष्ठान के श्री. दिनेश वाशिवले उपस्थित थे ।
क्षणिका : सभा के पश्चात महिलाआें ने नियमित धर्मशिक्षावर्ग की मांग की ।
विशेष सहयोग : श्री विघ्नहर्ता युवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री. दिनेश वाशिवले ने मंदिर के सभा के लिए सामने की भूमि तथा सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई ।
अभिप्राय
१. श्री. अजय बरगे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान : हिन्दुआें के घर-घरतक लव जिहाद की जानकारी पहुंचाई जानी चाहिए । प्रत्येक हिन्दू को व्यक्तिगत स्तर पर धर्माचरण का आरंभ करना चाहिए ।
२. श्री. भरत माळी, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान : इस ईश्वरीय कार्य में प्रत्येक हिन्दू को सम्मिलित होना चाहिए ।
३. श्री. संजय भिलारे, योग वेदांत समिति : हिन्दू धर्मरक्षा के संबंध में बहुत उपयुक्त जानकारी मिली । समिति का हिन्दूसंगठन का कार्य समय की मांग है ।
४. श्री. दिनेश वाशिवले, अध्यक्ष, श्री विघ्नहर्ता युवा प्रतिष्ठान, कोपरखैरणे : प्रत्येक त्योहार के समय हिन्दुआें में लव जिहाद के विषय में जागृति करनी चाहिए । इसके आगे हमारा संगठन प्रत्येक कार्यक्रम में हिन्दूसंगठन हेतु प्रयास करेगा ।