Menu Close

वीडियो: कैसे तेलंगाना भाजपा विधायक टी. राजासिंह ने पकडी गायों से भरी ट्रक, ६३ गौवंशों को कत्लखाना जाने से बचाया

हैदरबाद : देशभर में गाय के क़त्ल पर पाबंदी के बावजूद समूचे भारत में अब भी बड़े पैमाने पर गोकशी हो रही है और साथ ही तथाकथित गौ रक्षक गायों की रक्षा के नाम पर हिंसा भी कर रहे हैं ! ताज़ा घटना तेलंगाना से सामने आई है जहां कथित तौर पर गायों को क़त्ल के लिए ले जा रहे लोगों को गौरक्षकों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। कुल मिलाकर ये खबर अच्छी इसलिए है क्योंकि इसमें हिंसा नहीं हुई !

भाजप के एक मात्र विधायक राजा सिंह की मदद से गौ रक्षकों ने ६३ गौवंशियों कत्लखाना जाने से बचाया है ! खबर है कि इन गोवंशियों को अल कबीर एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के लिए बूचड़ खाने ले जाया जा रहा था। साथ पुलिस खबर के अनुसार इन गोवंशियों को आंध्रप्रदेश और ओडिसा के सीमावर्ती इलाकों से गरीब किसानों से कम दाम पर खरीदे जाने का शक है। बहरहाल, इन गायों को ले जा रहे सभी लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ड्राइवर ने भी पूछताछ में ये माना है की गायों से भरी ट्रक वो एक बूचड़खाने की तरफ लेकर जा रहा था। उसे गायों को वहां तक पहुंचाने के बाद ही पैसे मिलनेवाले थे। जिन लोगों ने उसकी गाडी बुक की थी उनके बारे में वो बहुत ज़्यादा नहीं जानता। पुलिस बाकी के आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

स्त्रोत : चौथी दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *