Menu Close

वर्धा (महाराष्ट्र) में ‘वैलेंटाईन डे’ के विरुद्ध हिन्दू जनजागृति समिति का प्रशासन को ज्ञापन !

वर्धा : ‘वैलेंटाईन डे’ के नाम पर विद्यालय-महाविद्यालयों के परिसर में होनेवाली अनिष्ट घटनाएं रोकी जाएं, साथ ही १४ फरवरी को सभी विद्यालय-महाविद्यालयों में ‘मातृ-पितृ दिवस’ मनाए जाने के लिए प्रधानाध्यापक तथा प्राचार्यों को प्रोत्साहित किया जाए । इन मांगों को लेकर स्थानीय जिलाधिकारी के नाम से उपमंडल अधिकारी श्री. उत्तम दिघे, पुलिस अधीक्षक डॉ. बसवराज तेली तथा जिला शिक्षाधिकारी श्री. एस्.आर. मेश्राम को ज्ञापन सौंपे गए । इस अवसर पर समिति के श्री. जगदीश इंगोले, श्रीमती वनिता किरसान, श्रीमती भक्ति चौधणी, श्रीमती विजया भोळे आदि उपस्थित थीं । इसी प्रकार का ज्ञापन समिति की श्रीमती नलिनी कोहाड तथा श्रीमती अनिता फुसे ने सिंदी (रेल) के पुलिस निरीक्षक श्री. काळे को सौंपा ।

Related News