Menu Close

यवतमाळ में ‘वॅलेनटाईन डे’ के अवसर पर होनेवाले अपप्रकार रोकने हेतु पुलिस तथा प्रशासन को निवेदन

निवेदन का स्वीकार करते हुए (दायी ओर) पुलिस निरीक्षक प्रदीपसिरस्कार
निवेदन का स्वीकार करते हुए (बायी ओर)तहसीलदार चंद्रशेखर कुंभलकर

यवतमाळ : यहां ‘वॅलेनटाईन डे’ के निमित्त होनेवाले अपप्रकार रोकने हेतु पुलिस तथा प्रशासन को निवेदन प्रस्तुत किया गया । जिल्हा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस निरीक्षक प्रदीप सिरस्कार को निवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् उनकी ओर से सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ । उन्होंने बताया कि, ‘जनपद के सभी पुलिस थानों में तथा महाविद्यालयों के परिसर में अच्छा प्रबंध रखने की सूचना देगें ।

जिल्हाधिकारी कार्यालय के तहसीलदार चंद्रशेखर कुंभलकर को भी निवेदन प्रस्तुत किया गया । निवेदन प्रस्तुत करते समय योग वेदांत सेवा समिति के श्री. विनोद कातरकर, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री प्रशांत सोळंके, दत्ता फोकमारे, महिला उत्थान मंडल की श्रीमती नीताताई मुंदाफळे, श्रीमती विभा पिसाळकर, श्रीमती दीपा वैद्य, श्रीमती मंदाताई उके इत्यादि उपस्थित थे ।

Related News