नई मुंबई : हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजेंद्र पावसकर ने प्रतिपादित किया कि, सरकार केवल हिन्दुआें के मंदिरों पर नजर रखकर मंदिर अधिग्रहित करती है; परंतु अन्य पंथियों के प्रार्थनास्थलों को हाथ लगाने का साहस नहीं करती । क्या ऐसी सरकार कभी राममंदिर का निर्माण कर पाएगी ? ईसाई मिशनरियां गरीब हिन्दुआें का धर्मपरिवर्तन करती हैं । मुसलमान ‘लव जिहाद’ के षड्यंत्र द्वारा योजनाबद्ध हिन्दुआें की लडकियां भगा रहे हैं । इन समस्याआें का सामना करने के लिए हिन्दुआें को संगठित होना काल की आवश्यकता है । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सारसोळे गाव, नेरूल स्थित श्री गणेश मंदिर में ८ फरवरी को आयोजित एकवक्ता हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रहे थे । इस सभा में ५५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे । उसमें शिवसेना के उपनेता और राज्यमंत्री (झोपडपट्टी पुनर्वसन) श्री. विजय नाहटा, श्री. विठ्ठल मोरे सहित अनेक प्रमुख स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे । श्री गणेश मंदिर के न्यासी श्री. कैलास पाटील ने सभा के लिए सभागृह, ध्वनिक्षेपक तंत्र, विद्युत व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करवाई ।