Menu Close

नवसारी (गुजरात) की हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में हिन्दुओं का उत्साहपूर्ण प्रतिसाद

हिन्दू राष्ट्र स्थापित करना हमारा संवैधानिक अधिकार ! – विजय पाटील, हिन्दू जनजागृति समिति

श्री. विजय पाटील

नवसारी (गुजरात) : हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विजय पाटील ने समिति द्वारा आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में प्रतिपादित किया कि ‘भारत की धर्मनिरपेक्ष शासनप्रणाली के कारण आरोप लगाया जाता है कि हिन्दू राष्ट्र की मांग करना संविधान के विरुद्ध है; परंतु ध्यान रखें कि आपातकाल के समय संविधान में ‘धर्मनिरपेक्षता’ शब्द घुसाकर भारत को ‘धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र’ बनाया गया । यदि ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द घुसाकर भारत ‘धर्मनिरपेक्ष’ बन सकता हो, तो प्राचीन काल से जो ‘हिन्दू राष्ट्र’ है, वह भारत ‘हिन्दू राष्ट्र’ क्यों नहीं बन सकता ? हिन्दू राष्ट्र स्थापित करना हमारा संवैधानिक अधिकार है ।’ नवसारी दुधिया तलाव स्थित श्री रामजी मंदिर में यह सभा आयोजित की गर्इ थी । इस सभा में नवसारी, सूरत, महुवा, वापी आैर उमरगाम के विविध धर्मप्रेमी आैर हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे ।

सभा दीपप्रज्वल कर प्रारंभ की गर्इ । सभा में श्री. संतोष आळशी समिति के कार्य का परिचय करवाया । इस अवसर पर सनातन के विविध विषयों के ग्रंथ तथा सात्विक उत्पादनों की प्रदर्शनी लगार्इ गर्इ थी ।

Related News