Menu Close

हिन्दू समाज को न्याय दिलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र ही चाहिए ! – रमेश शिंदे

बेलगांव में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !

बार्इं आेर से सौ. उज्ज्वला गावडे, श्री. रमेश शिंदे, अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर एवं अधिवक्ता चेतन मणेरीकर

बेलगांव : स्वतंत्रताप्राप्ति के समय मुसलमानों ने अपने लिए स्वतंत्र राष्ट्र प्राप्त किया । परंतु, शेष भारत हिन्दुआें का नहीं रहा, धर्मनिरपेक्ष बन गया । इस धर्मनिरपेक्ष भारत में हिन्दुआें को दबाया जा रहा है । हिन्दू समाज को न्याय दिलाने के लिए, हिन्दू धर्म को संविधान में स्थान दिलाने के लिए, हिन्दुआें की प्रथा-परंपरा-संस्कार आदि की रक्षा के लिए हिन्दू राष्ट्र ही चाहिए, ये विचार हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने व्यक्त किए । वे, हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आदर्श विद्यामंदिर महाविद्यालय के प्रांगण में १० फरवरी को आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में बोल रहे थे । उस समय वहां उपस्थित ७०० हिन्दू धर्माभिमानी बेलगांववासियों ने हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु कटिबद्ध होने का निश्‍चय किया ।

सभा के आरंभ में श्री. रमेश शिंदे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को पुष्पहार पहनाया । वेदमूर्ति वासुदेव छत्रे, चैतन्य छत्रे, बाळू देशपांडे ने वेदमंत्र पढे । अधिवक्ता चेतन मणेरीकर का सत्कार श्री. विजय नंदगडकर ने, श्री. रमेश शिंदे का सत्कार योग वेदांत सेवा समिति के साधक और उद्यमी अमरसा चौधरी ने, अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर का सत्कार श्री. विजय नंदगडकर ने तथा श्रीमती उज्वला गावडे का सत्कार पिरनवाडी की आदर्श महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती भारता पाटील ने किया । सभा के अंत में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने हिन्दू राष्ट्र के लिए कार्य करने की शपथ ली ।

‘फेसबुक लाइव’ के माध्यम से सभा का सीधा प्रसारण ७ सहस्त्र ७४० लोगों तक पहुंचा, ५ सहस्त्र ६०० लोगों ने देखा और १९१ लोगों ने दूसरों से ‘शेअर’ किया ।

क्षणिकाएं

१. बजरंग दल के कार्यकर्ताआें ने भगवा ध्वज फहराते हुए और गंभीर उद्घोषणाएं करते हुए सभास्थल पर प्रवेश किया ।

२. शाहपुर पुलिस थाने के मंडल पुलिस निरीक्षक जावेद मुशाफिरे मुसलमान होते हुए भी उन्होंने तिलक लगवाया और अपने वरिष्ठ अधिकारी को इस सभा के विषय में सकारात्मक अभिप्राय बताया ।

३. सभा के पश्‍चात वक्ताआें से चर्चा करने के लिए ६३ जिज्ञासु उपस्थित थे । उस समय उगरखोड (त. बैलहोंगल) के धर्मप्रेमियों ने गांव में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा करने की तथा धर्मशिक्षावर्ग आरंभ करने की मांग की ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *