Menu Close

जिहादी आतंकवाद का मुंहतोड जवाब देने हेतु क्रियाशील बनें ! – सतीश कोचरेकर

हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के माध्यम से घाटकोपर में गूंजी हिन्दुत्व की आवाज !

हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. सतीश कोचरेकर

मुंबई : पुलवामा में सैनिकोंपर किए गए आक्रमण से पहले आक्रमणकारी ने भारतीयों के लिए एक चलचित्र बनाया । उसमें उसने बाबरी मस्जिद को गिराए जाने का तथा भारत में मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचार का प्रतिशोध लेने की बात कही आैर आगे यह भी कहा कि हम इसके आगे भी इस प्रकार के अनेक आक्रमण करेंगे आैर यहां के गोमूत्र पीनेवालों को (हिन्दुआें को) नष्ट कर हमें इस्लामी राष्ट्र की स्थापना करनी है । इससे भले ही उपर से यह आक्रमण केवल देशपर किया आक्रमण लगता हो; किंतु वास्तव में यह आक्रमण भारत के बहुसंख्यक हिन्दुआें को मिटाने के उद्देश्य से ही किया गया है । हिन्दुआें के अस्तित्व को मिटाने का प्रयास करनेवाले जिहादी आतंकवाद का मुंहतोड उत्तर देने हेतु तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु अब हिन्दुआें को संगठित होकर क्रियाशील बनने का समय आ गया है । हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. सतीश कोचरेकर ने एेसा स्पष्टतापूर्ण प्रतिपादित किया । १६ फरवरी को घाटकोपर के आनंदनगर के उत्कर्ष मंडले के सावरकर सभागार में संपन्न हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रहे थे । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजेंद्रप्रसाद भोगले ने इस सभा का सूत्रसंचालन किया । १५० से भी अधिक हिन्दुत्वनिष्ठों ने इस सभा का लाभ उठाया । सनातन संस्था की प्रवक्ता श्रीमनी नयना भगत ने ‘लव जिहाद की भीषणता तथा हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ विषयपर मार्गदर्शन कर उपस्थित धर्मप्रेमियों को सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी का लाभ उठाने का तथा सनातन प्रभात के वर्गणीदार बनने का आवाहन किया । सभा के प्रारंभ में पुलवामा में वीरगति को प्राप्त सैनिकों को सद्गति प्राप्त हो; इसके लिए ११ बार ‘श्री गुरुदेव दत्त’ नामजप किया गया । सभा का समापन ‘सर्वेऽत्र सुखिनः सन्तु’ श्लोक के साथ किया गया ।

श्री. कोचरेकर ने आगे कहा, ‘‘मुंब्रा से गिरफ्तार गए आतंकवादियों के माता-पिता जब उनसे मिलने के लिए कारागृह में आते हैं, तब वे अपने बच्चों को पुलिसकर्मियों को कोई भी जानकारी न देने का सलाह देते हैं । इससे उनमें जिहादी आतंकवाद कितना रिस गया है, यह ध्यान में आता है ।’’

इस सभा में शिवसेना के पूर्व पार्षद शिवभक्त संजयदादा भालेराव, शाखाप्रमुख श्री. अजय भोसले, पूर्व विभाग उपप्रमुख श्री. गजानन भोसले, शाखाउपप्रमुख सर्वश्री जगदीश कदम तथा दीपक उतेकर आदि मान्यवर उपस्थित थे ।

उत्कर्ष मंडले के अध्यक्ष श्री. सुनील सावंत तथा पूर्व सचिव श्री. विजय विचारे ने इस सभा के लिए सभागार निःशुल्क उपलब्ध कराया तथा शिवभक्त श्री. संजयदादा भालेराव ने सभा के लिए पटल एवं आसंदियों की उपलब्धता कराई ।

प्रतिसाद

१. सभा के पश्चात की समीक्षा बैठक में ४० से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने उपस्थित रहकर वक्ताआें से अपनी शंकाआें का निराकरण करवाकर लिया । इस बैठक में धर्मप्रेमियों द्वारा धर्मशिक्षावर्ग का आरंभ करने की मांग की गई ।

२. पूर्व पार्षद शिवभक्त संजयदादा भालेराव ने इस सभा से प्रभावत होकर आनेवाली शिवजयंती के समारोह में शिवसेना शाखा में सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी के आयोजन का प्रस्ताव दिया ।

३. शिवजयंती के उपलक्ष्य में क्रांतिकारियों की प्रदर्शनी तथा व्याख्यान के आयोजन की मांग की गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News