Menu Close

तथाकथित बुद्धिजीवियों यह बताएं कि आतंकीयों ने कौनसा ग्रंथ पढकर पुलवामा आक्रमण किया ? – डॉ. (श्रीमती) ममता देसाई

कोपरखैरणे (नई मुंबई) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा

डॉ. (श्रीमती) ममता देसाई

मुंबई : उठते-बैठते सनातन संस्था के विरुद्ध ‘सनातन के ग्रंथ पढकर हत्याएं की गईं’, यह आधारहीन आरोप लगानेवाले तथाकथित बुद्धिजीवियों को अब पुलवामा का आक्रमण कौनसा ग्रंथ पढकर किया गया, यह बता देना चाहिए। पुलवामा आक्रमण का सूत्रधार आतंकी चलचित्र (वीडियो) में स्पष्टता से हिन्दुआें को ‘गोमूत्र पीनेवाले’ कहकर नीचा दिखाकर हिन्दुआें के विरुद्ध जिहाद की घोषणा करता है। यह इतना स्पष्ट होते हुए भी ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता’ कहकर चिल्लानेवालों को सनातन संस्था को आतंकी प्रमाणित करने की जल्दी होती है। यह हिन्दू धर्मविरोधी आैर राष्ट्रविरोधी षड्यंत्र है। डॉ. (श्रीमती) ममता देसाई ने इस प्रखर शब्दों में आतंकी आैर आधुनिकतावादियों की निंदा की। १७ फरवरी को चिकणेश्वर महादेव मंदिर, कोपरखैरणे में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रही थीं। इस सभा में ६५ धर्माभिमानी उपस्थित थे।

सहयोग

श्री चिकणेश्वर महादेव देवस्थान न्यास के अध्यक्ष श्री. नीलेश पाटिल ने सभा के लिए सभागार, ध्वनियंत्र, बिजली व्यवस्था आैर आसंदिया उपलब्ध कराकर बहुमूल्य सहयोग दिया।

प्रतिसाद

१. श्रीमती रेवती राव : हमारे क्षेत्र में धर्मजागृतिसंबंध में कार्यक्रमों के लिए हिन्दू जनजागृति समिति को आमंत्रित करेंगे।

२. सर्वश्री दिलीप शेणेकर एवं महादेव जाधव : तुकाराम बीज के कार्यक्रम में समिति को विषय रखने का अवसर देंगे।

अभिप्राय

सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य प्रतिदिन बढता रहे। संस्था की सामग्री धर्मप्रसार का बहुत अच्छा माध्यम है। मैं सदैव समिति के कार्य में योगदान देने का प्रयास करूंगा ! – श्री. रामदास पवळे, पार्षद, शिवसेना

‘सनातन संस्था के माध्यम से यह हिन्दुस्थान शीघ्र ही ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित होगा, इसमें कोई संदेह नहीं। समिति के कार्य के लिए आवश्यक सहयोग करेंगे ! – श्री. शहाजी शिंदे, विभागप्रमुख, शिवसेना

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


हिन्दू राष्ट्र के आने से सभी समस्याआें का समाधान होगा ! – श्रीमती वेदिका पालन

ठाणे जनपद में ३ स्थानोंपर हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाएं !

ठाणे : आज युवकोंपर सबसे अधिक जो दुष्परिणाम होता है चलचित्रों का ! आज चलचित्रों के माध्यम सें अयोग्य इतिहास दिखाया जा रहा है आैर हिन्दू संस्कृति का अयोग्य चित्रण दिखाया जा रहा है । कुछ चिकित्सालयों में मृत रोगी को तात्कालीन प्राणवायु (वेंटिलेटर) देकर उसे जीवित दिखाया जाता है आैर उसके परिजनों से बहुत पैसा वसूला जाता है मोदी सरकार ने हज यात्रा का अनुदान बंद कर ‘शादी-शगुन’ योजना का आरंभ किया गया है । इसमें अंतरधर्मी विवाह करनेवाली दंपतियों को १८ सहस्र रुपए दिए जाते हैं । आज हिन्दुआें के सामने जिहादी आतंकवाद, धर्मांतरण, लव जिहाद, गोहत्या जैसी अनेक समस्याएं हैं । संतों द्वारा यह भविष्यवाणी की गई है कि हिन्दू राष्ट्र के आने से इन सभी सभी समस्याआें का समाधान होगा । हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती वेदिका पालन ने एेसा प्रतिपादित किया । १७ फरवरी को विनायकेश्वर शिवमंदिर, बदलापुर (पूर्व) में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रही थीं । अधिवक्ता (श्रीमती) किशोरी कुलकर्णी ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी दी, तो श्रीमती सविता लेले ने सभा का सूत्रसंचालन किया ।

इसी प्रकार से डोंबिवली (पूर्व) के शास्त्री सभागार में आयोजित सभा को वैद्या (श्रीमती) दीक्षा पेंडभाजे ने संबोधित किया, तो सापे गांव, भिवंडी के श्रीकृष्ण मंदिर के सभागार में आयोजित सभा को श्री. नरेंद्र सुर्वे ने संबोधित किया ।

भिवंडी की सभा में श्री. प्रशांत सुर्वे ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी दी, तो डोंबिवली की सभा में समिति के कार्य की जानकारी देनेवाला चलचित्र दिखाया ।

भिवंडी

शंखनाद आैर वेदमंत्रोच्चारण कर आरंभ सभाआें में ११ बार ‘श्री गुरुदेव दत्त’ नामजप कर पुलवामा आक्रमण में वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजली दी गई । सभी वक्ताआें ने उपस्थित धर्मप्रेमियों का धर्मशिक्षा की आवश्यकता, साधना का महत्त्व, लव जिहाद, धर्मांतरण, मंदिर सरकारीकरण जैसे धर्मपर हो रहे आघात तथा उसका समाधान के संदर्भ में मार्गदर्शन कर हिन्दू राष्ट्र स्थापना का दिशादर्शन किया । सभा के अंत में सभी ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ ली । सभी सभाआें में १०० धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

उपस्थित मान्यवर

बदलापुर : समर्थ रामदास संप्रदाय के तथा विश्व हिन्दू परिषद के माध्यम से कार्यरत श्री. परागबुवा रामदासी, भाजपा पार्षद श्री. सूरज मुठे, विनायकेश्वर शिवमंदिर के न्यासी श्री. समीर कोंडीलकर, गांधी चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर के न्यासी श्री. संदीप देवधर, आसारामजी बापू संप्रदाय के श्री. वडतकर तथा श्री. दयाशंकर तिवारी

भिवंडी : ह.भ.प. तरणे महाराज

डोंबिवली : ह.भ.प. रामदास महाराज तथा वरिष्ठ शिवसैनिक तात्यासाहेब माने

क्षणिकाएं

१. बदलापुर के धर्मप्रेमी लोकल रेलगाडी में चल रही सभा की चर्चा सुनकर सभा में आए थे ।

२. भिवंडी की सभा की सिद्धता हेतु युवकों ने उत्स्फूर्तता से सहयोग किया । सभा के पश्चात की समीक्षा बैठक में वक्ताआें से चर्चा करने हेतु ६० युवक उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *