कुंभमेला प्रयागराज २०१९
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के वार्षिक सम्मेलन में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग
प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : आज सारा ब्राह्मण समाज संकट में है ! जाति जातियों में विद्वेष फैलानेवाले ब्राह्मण समाज को अपना लक्ष्य बना रहे हैं। इन समस्याओं का प्रतिकार करना है, तो ब्राह्मण समाज को स्वयं साधना कर स्वयं में ब्राह्मतेज को बढाना चाहिए। ब्राह्मतेज साधना का बल है, साथ ही ब्राह्मण समाज के विरोध में दुष्प्रचार करनेवालों का क्षात्रतेज के साथ खंडन करना चाहिए। इसके लिए ब्राह्मतेज एवं क्षात्रतेज से युक्त भगवान परशुरामजी हमारे आदर्श हैं ! ब्राह्मण समाज को केवल अपनी जाति के लिए नहीं, अपितु धर्म की व्यापक रक्षा हेतु कालानुसार ब्राह्मतेज एवं क्षात्रतेज का जागरण करना चाहिए ! हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने ऐसा मार्गदर्शन किया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के वार्षिक सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में वे बोल रहे थे। इस समय व्यासपीठ पर महामंडलेश्वर श्री संतोषदास सतुआ बाबा एवं विशेष पुलिस अधीक्षक एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. जुगलकिशोर तिवारी उपस्थित थे।
श्री. जुगलकिशोर तिवारी ने अपने मार्गदर्शन में कहा, ‘‘आज वर्तमान में सनातन संस्था धर्मशिक्षा एवं धर्मरक्षा हेतु अद्वितीय कार्य कर रही है !’’ पत्रकार कु. अभिलाषा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘सनातन संस्था ने वैज्ञानिक शोधकार्य कर हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता प्रमाणित की है। संस्था का कार्य सचमुच प्रशंसनीय है।’’