Menu Close

गोवा में सनबर्न क्लासिक को दी गई अनुमति निरस्त की जाए ! – हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा उत्तर गोवा के जिलाधिकारी से मांग

पणजी : पुलवामा (कश्मीर) में १४ फरवरी को केंद्रीय सुरक्षा बल के सैनिकों पर आतंकियोंद्वारा किए गए आक्रमण में ४२ पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए। इस आक्रमण के कारण संपूर्ण देश हिल गया है ! देश के संकट में होने के समय सरकार मदिरापान और मादक पदार्थों के मुक्त सेवन की पार्श्वभूमिवाला एवं राजस्व को डुबोनेवाले ईडीएम् महोत्सव को दी गई अनुमति को निरस्त कर गोवा राज्य को ईडीएम् मुक्त किया जाए, सनबर्नद्वारा डुबोए गए कर की ब्याजसहित वसूली की जाए और राष्ट्रध्वज का अनादर करनेवाले सनबर्न फेस्टिवल के आयोजकों के विरोध में ध्वजसंहिता के अनुसार अपराध प्रविष्ट किया जाए, इन मांगों को लेकर २१ फरवरी को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उत्तर गोवा के जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल में समिति के दक्षिण गोवा समन्वयक सर्वश्री सत्यविजय नाईक, गोपाल बंदीवाड एवं देवीदास गावकर सहभागी थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News