सभी को हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा से प्रेरित होकर क्रियाशील बननेवाले धर्मप्रेमियों का आदर्श लेना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
तुरमाले (पनवेल) : यहां के स्व. अनंत गायकर के प्रांगण में मरुमाता मंदिर के निकट हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा संपन्न हुई। इस सभा में ९० धर्माभिमानी उपस्थित थे। समिति के श्री. योगेश ठाकुर ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया। पुलवामा में वीरगति प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा का प्रारंभ किया गया। इस सभा में सह्याद्री प्रतिष्ठान के पनवेल तहसिल के अध्यक्ष श्री. सतिश हातमोडे उपस्थित थे। सभा पश्चात संपन्न आढावा बैठक में १५ युवक उपस्थित थे। उन्होंने गांव के एक बडे प्रांगण में बडी सभा के आयोजन का दायित्व भी लिया ! उस सभा के नियोजन के लिए ३ मार्च को बैठक लेना, तो १० मार्च को बडी सभा करने का आयोजन भी सुनिश्चित किया गया।
बढते चर्चों का विरोध करने हेतु हमें छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि में उनका मावळा (सैनिक) बनना पडेगा ! – श्री. योगेश ठाकुर
पनवेल नगर में ईसाईयों की जनसंख्या केवल २ प्रतिशत होते हुए भी यहां १६ बडे चर्च बनाए गए हैं ! इतने चर्च किसलिए बनाए गए हैं ?, तो हिन्दुओं के धर्मांतरण के लिए ! हमें संगठित होकर इसका विरोध करना पडेगा। छत्रपति शिवाजी महाराज की इस भूमि में हमें उनका मावळा बनना पडेगा ! केवल हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही लव जिहाद, देवताओं का अनादर जैसी समस्याओं का एकमात्र समाधान है !
सहयोग
१. मरूमाता महिला मंडल की महिलाओं ने घर-घर जाकर सभा का प्रसार किया।
२. मरूमाता मित्रमंडल ने सभा के लिए ध्वनियंत्रणा एवं बिजली के प्रबंध में सहयोग दिया।
३. सभा हेतु स्व. अनंता गायकर का प्रांगण उपलब्ध कराया गया।
४. प्रखर धर्माभिमानी श्री. बाळाराम पाटिल ने प्रधानता लेकर सभा के आयोजन में सहयोग दिया।
५. तुरमाले गांव के सरपंच श्री. दत्तात्रय हातमोडे भी सभा में उपस्थित थे।
वैशिष्ट्यपूर्ण
१. घर-घर जाकर सभा का प्रसार करनेवाली महिलाओं ने बताया कि अब हमें झांसी की रानी बनकर धर्म की रक्षा करनी है !
२. सभा के समाप्त होने के पश्चात भी अनेक धर्मप्रेमी सभास्थल पर रुके रहें। वहां से निकलने की किसी को इच्छा नहीं हो रही थी !
३. मनीष डिस्ट्रिब्युटर के श्री. शरद वांगीलकर, तुरमाले ग्रामवासी और शिवप्रेमी युवकों ने सभा के आयोजन में सहयोग दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात