नौपाडा (ठाणे) में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ !
निधर्मी भारत में यदि सभी धर्मियों का विकास होता हो, तो इस विकास के लिए केवल हिन्दू मंदिरों के धन का ही उपयोग क्यों किया जाता है ? – वैद्या (श्रीमती) दीक्षा पेंडभाजे, हिन्दू जनजागृति समिति
ठाणे : भारत की सीमा पर भले ही प्रत्यक्ष युद्ध चल रहा हो; किंतु भारत के अनेक आंतरिक भागों में लव जिहाद, लैन्ड जिहाद आदि के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध चल ही रही रहा है, जिससे की भारत में अनेक छोटे पाकिस्तान बन रहे हैं ! निधर्मी भारत में यदि सभी धर्मियों का विकास हो रहा हो, तो विकास के नाम पर केवल हिन्दू मंदिरों के धन का ही उपयोग क्यों किया जा रहा है ? मस्जिदों से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता है और लव जिहाद के लिए धन दिया जाता हैं ! ईसाईयोंद्वारा धर्मांतरण के लिए बडी मात्रा में धन का उपयोग किया जाता है। तो उनके धन का विकास के लिए उपयोग क्यों नहीं किया जाता ? हिन्दू राष्ट्र में सभी के लिए नियम समान होंगे और जिन्हें यह नियम स्वीकार नहीं होंगे, वे उन्हें जो देश अच्छा लगेगा, उस देश में जा सकते हैं ! हिन्दू जनजागृति समिति की वैद्या (श्रीमती) दीक्षा पेंडभाजे ने ऐसा प्रतिपादित किया। २४ फरवरी को साठेवाडी, नौपाडा में संपन्न हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रही थी।
हिन्दू धर्म नष्ट हो रहा है, यह दर्शानेवाली ठाणे में घटित घटनाएं
१. नौपाडा की भास्कर कालोनी की २ ब्राह्मण युवतियां लव जिहाद की बलि चढ गई हैं !
२. रघुनाथनगर के अंतर्गत स्थित हनुमाननगर नामक क्षेत्र अब मुसलमान बहुसंख्यक होने से अब वह ‘हाजुरी’ नाम से जाना जा रहा है !
३. सेंट जॉन स्कूल में एक निर्धन लडके को प्रवेश देने के लिए उसकी मां का धर्मांतरण किया गया !
धर्मांतरण के षड्यंत्र की बलि न चढकर उन्हें साहस के साथ मुंहतोड उत्तर देनेवाली सनातन प्रभात की महिला पाठक !
सनातन प्रभात की एक महिला के पाठक के पति का निधन हुआ, उसके पश्चात एक महिला ने उसके घर जाकर उसे कहा, ‘‘आप हमारे पास आईए। हम आपकी मनशांति के लिए प्रार्थना करेंगे !’’ जब यह महिला वहां गई, तब वहां उसकी यह समझ में आ गया कि प्रार्थना के नाम पर उसके धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है ! इसलिए जब यह पाठक महिला वहां से निकलने का प्रयास कर रही थी, तब वहां उपस्थित महिलाओं ने उसके साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया और उसे बलपूर्वक वहीं बिठाने का प्रयास किया। तब इस महिला पाठक ने उन महिलाओं को साहस के साथ यह बताया कि हमारा मानसिक तनाव दूर करने के लिए हमारे देवता सक्षम हैं !
क्षणिकाएं
१. पूर्व पार्षद श्री. भास्कर पाटिल ने सभा के लिए आसंदियां, पटल और बिजलीयंत्र की निःशुल्क उपलब्धता कराई !
२. अभिनव कट्टा के श्री. भारत नाकती ने ध्वनियंत्रणा निःशुल्क में उपलब्ध कराई !
३. एक धर्मप्रेमी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभा बहुत अच्छी और अनुशासित लग रही है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात