Menu Close

खारघर (नई मुंबई) में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ संपन्न !

हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने तक सनातन के साधक शांति से नहीं बैठेंगे ! – श्रीमती नयना भगत, सनातन संस्था

श्रीमती नयना भगत

खारघर (नई मुंबई) : सनातन संस्थाद्वारा तथाकथित विचारकों की पोल खोले जाने से तथा उनकेद्वारा चल रहे हिन्दू धर्मविरोधी दुष्प्रचार का मुंहतोड वैचारिक प्रत्युत्तर किए जाने से ही सनातन संस्था को लक्ष्य बनाया गया है और इसी षड्यंत्र के अंतर्गत कुछ राजनीतिक दल, धर्मांध संगठन, नेता और प्रसारमाध्यमों में कार्यरत कुछ विशिष्ट वर्ग ने ही पुरोगामियों की हत्याओं के प्रकरण में संस्था को फंसाकर संस्था का भव्य कार्य और हिन्दू धर्म को हानि पहुंचाने का षड्यंत्र रचा गया है; किंतु भगवान श्रीकृष्ण और संतों की कृपा से इसके आगे भी संस्था का कार्य आगे बढेगा ! अतः हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने तक सनातन के साधक शांति से नहीं बैठेंगे। सनातन संस्था की प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत ने ऐसा दृढतापूर्वक प्रतिपादित किया। २४ फरवरी को शिवमंदिर देवस्थान, सेक्टर ११, खारघर में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रही थीं।

इस सभा में वरिष्ठ शिवसैनिक श्री. गिरीश गुप्तासहित १५० राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे। सभा के आयोजन में शिवमंदिर देवस्थान के सचिव, साथ ही वरिष्ठ शिवसैनिक श्री. आत्माराम पाटिल, देवांग डेकोरेटर्स और भारती डेकोरेटर्स ने विशेष सहयोग दिया।

अखंड भारत के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही एकमात्र विकल्प ! – डॉ. उदय धुरी, प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

इसके आगे भारत की अखंडता और स्वतंत्रता को टिकाए रखना हो, तो उसके लिए धर्माचरण कर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना यही एकमात्र विकल्प है !

सभा के पश्‍चात कई धर्मप्रेमियों ने धर्मशिक्षावर्ग आरंभ करने की मांग की और धर्माचरण का महत्त्व अन्य लोगों को भी बताने की भी बात कही। कुछ लोगों ने कहा कि वे उनके परिसर के मित्र और नागरिकों को समिति के कार्य के साथ जोडेंगे !

क्षणिकाएं

१. उपस्थित धर्मप्रेमियों ने पुलवामा आक्रमण में वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में ११ बार ‘श्री गुरुदेव दत्त’ नामजप किया !

२. डॉ. वैभव भदाणे ने समीक्षा बैठक में हिन्दू संस्कृति तथा राष्ट्रीय प्रतिकों का विरोध करनेवाले एक विद्यालय से प्राप्त अनुभव विशद किए।

मुंबई सेंट्रल में भी हिन्दू राष्ट्र के संदर्भ में प्रवचन !

२४ फरवरी को मुंबई सेंट्रल में भी हिन्दू राष्ट्र के विषय में प्रवचन का आयोजन किया गया। हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. नरेंद्र सुर्वे ने राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आघात, उसका समाधान और हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता के विषय में उपस्थित धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News