Menu Close

राष्ट्र एवं धर्म कार्य में क्रियाशील होना यही वीरगति प्राप्त सैनिकों को वास्तविक श्रद्धांजलि ! – अधिवक्ता श्री. नीलेश सांगोलकर

महाराष्ट्र : रामपुर (सोलापुर) में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ संपन्न !

सभा में उपस्थित राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी

रामपुर (जिला सोलापुर) : आतंकी आक्रमण में वीरगति प्राप्त सैनिकों को केवल वॉट्स एप और फेसबुक जैसे सामाजिक माध्यमोंद्वारा ही श्रद्धांजलि न देकर राष्ट्र एवं धर्म कार्य में प्रत्यक्ष क्रियाशील होना यही उन्हें वास्तविक श्रद्धांजली होगी ! हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता श्री. नीलेश सांगोलकर ने ऐसा आवाहन किया। श्री स्वामी समर्थ के चरणस्पर्श से पवन हुए रामपुर में महादेव मंदिर के सामने आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर व्यासपीठपर सनातन संस्था की श्रीमती दुर्गा कुलकर्णी उपस्थित थीं।

सभा के आरंभ में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा को पुष्पहार समर्पित किया गया। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विक्रम घोडके ने समिति के कार्य की विस्तृत जानकारी दी साथ ही सभा का सूत्रसंचालन भी किया।

इस सभा में आसपास के गावों से आए २५० से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे। धर्मप्रेमियों ने स्वयंस्फूर्ति से सभा का प्रसार और पूर्वसिद्धता की ! हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. आनंद महामणे, श्री. बाबूसिंह तिवारी, श्री. प्रदीप रेड्डी, श्री. सचिन कोटे, श्री. महादेव तिवारी, श्री. राजकुमार सुरवसे इन्होंने सभा को सफल बनाने हेतु योगदान दिया।

वैशिष्ट्यपूर्ण घटनाएं

१. सभा से पहले धर्मप्रेमियों ने हलगी (महाराष्ट्र का एक पारंपरिक वाद्य) की गूंज में मान्यवरों की शोभायात्रा निकाली !

२. गांव की महिलाएं छज्जों में बैठ कर सभा सुन रही थीं !

३. गांव में सर्वत्र भगवे ध्वज लगाए गए थे, साथ ही सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरोध में जागृति लानेवाले उद्बोधक फलक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी !

४. गांव के धर्मप्रेमी युवकों ने स्वयंस्फूर्ति से मिल कर स्वच्छता से लेकर सजावट तक की सभी सेवाएं कीं !

५. कुंभारी गांव से श्री. गेनसिद्ध जवळे, श्री. राजशेखर नंदुर्गे एवं उनके सहयोगी भी सभा में बडी संख्या में उपस्थित थे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News