Menu Close

न्यायालय की ओर से करीमनगर की हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के लिए अनुमति प्रदान !

  • पुलिस प्रशासनद्वारा अवास्तविक आक्षेप दर्शाए जाने के पश्‍चात प्रदान की अनुमति !

  • पुलिस प्रशासन को हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक श्री. टी. राजासिंह की उपस्थिति पर आक्षेप !

तेलंगना पुलिस प्रशासन का हिन्दूद्वेष जान लें ! पुलिस प्रशासन ने कभी १५ मिनटों में १०० कोटि हिन्दुओं को मिटाने की भाषा बोलनेवाले ओवैसी के वक्तव्य पर आपत्ति दर्शाई है ? या फिर पुलिस प्रशासन को ओवैसी का वक्तव्य आपत्तिजनक ही नहीं लगता ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

विधायक श्री. टी. राजासिंह

भाग्यनगर : करीमनगर के पुलिस प्रशासनद्वारा करीमनगर में आयोजित की गई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा पर अवास्तविक आक्षेप दर्शाए जाने के पश्‍चात भी न्यायालयद्वारा सभा को अनुमति प्रदान की गई !

यह सभा २ मार्च को होगी। इस सभा में तेलंगना के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक श्री. टी. राजासिंह को आमंत्रित किया गया था। पुलिस प्रशासन ने श्री. टी. राजासिंह की उपस्थिति पर आक्षेप दर्शाते हुए सभा के आयोजकों को ‘सभा के लिए दी गई अनुमति निरस्त क्यों नहीं की जाए ?’, ऐसा नोटिस भेजा !

इसमें पुलिस प्रशासन ने ऐसा दावा किया था कि, टी. राजासिंह क्षोभजनक वक्तव्य करते हैं और उनके विरोध में अनेक अपराध भी प्रविष्ट हैं ! आयोजकों ने इसे न्यायालय में चुनौती दी। तब न्यायालय ने सभा में श्री. राजासिंह की उपस्थिति को छोड कर कुछ शर्तोंसहित अनुमति प्रदान की !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News