ठाणे में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ संपन्न !
ठाणे : हाल ही में यहां कोल्हापुर तरुण वीर बजरंग व्यायाम पाठशाला के प्रागंण में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दु राष्ट्र-जागृति सभा आयोजित की गई थी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सतीश कोचरेकर ने कहा कि, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज को बचपन से ही स्वराज्य की सीख प्राप्त हुई थी। अतः वे हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना कर सकें !
वर्तमान की पिढी पाश्चात्त्व संस्कृति का अंधानुकरण कर रही है; इसलिए वृद्धाश्रमों की संख्या दिन ब दिन बढती जा रही है ! यदि बचपन से ही अपने बच्चों को धर्मशिक्षण दिया होता, तो ही वे धर्माचरण करेंगे !’
इस समय भाजपा की नगरसेविका श्रीमती नंदा पाटिल, विश्व हिन्दू परिषद के श्री. विक्रम भोईर, कोल्हापुर युवा वीर बजरंग व्यायामशाला के न्यासी श्री. चळोबा मांगले आदि मान्यवर उपस्थित थे। ८७ से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने इस सभा का लाभ ऊठाया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात