Menu Close

तमिलनाडू : मंडई काडू के मंदिर के  वार्षिक महोत्सव में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विशेष व्याख्यान

केंद्रीय मंत्री श्री. पोन राधाकृष्णन् (बाईं ओर) को ग्रंथ  भेंट करते हुए श्री. प्रभाकरन्

नगरकोईल (तमिलनाडू) : यहां के मंडई काडू गांव के श्री भगवती अम्मा मंदिर के वार्षिक महोत्सव में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विशेष व्याख्यान एवं ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । समिति की ओर से सनातन की संत (श्रीमती) उमा रविचंद्रन्जी ने ‘हिन्दू राष्ट्र एवं उसकी आवश्यकता’ विषयपर व्याख्यान लिया । इस अवसरपर समिति के श्री. प्रभाकरन् उपस्थित थे । १० दिनोंतक चलनेवाला इस महोत्सव का आरंभ ३ मार्च २०१९ से हुआ है । अभीतक अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ और आध्यात्मिक संगठनों ने  इस महोत्सव में भाग लिया है । इस अवसरपर सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित तमिल भाषा के विविध ग्रंथों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसका जिज्ञासुआें ने लाभ उठाया ।

केंद्रीय मंत्री श्री. पोन राधाकृष्णन् दूसरे दिन के कार्यक्रम में सहभागी थे । उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुआें को संबोधित किया । उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से तमिल भाषी ‘हिन्दू राष्ट्र के लिए क्या आवश्यक है ?’ ग्रंथ भेंट किया गया ।

Related News