नगरकोईल (तमिलनाडू) : यहां के मंडई काडू गांव के श्री भगवती अम्मा मंदिर के वार्षिक महोत्सव में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विशेष व्याख्यान एवं ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । समिति की ओर से सनातन की संत (श्रीमती) उमा रविचंद्रन्जी ने ‘हिन्दू राष्ट्र एवं उसकी आवश्यकता’ विषयपर व्याख्यान लिया । इस अवसरपर समिति के श्री. प्रभाकरन् उपस्थित थे । १० दिनोंतक चलनेवाला इस महोत्सव का आरंभ ३ मार्च २०१९ से हुआ है । अभीतक अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ और आध्यात्मिक संगठनों ने इस महोत्सव में भाग लिया है । इस अवसरपर सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित तमिल भाषा के विविध ग्रंथों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसका जिज्ञासुआें ने लाभ उठाया ।
केंद्रीय मंत्री श्री. पोन राधाकृष्णन् दूसरे दिन के कार्यक्रम में सहभागी थे । उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुआें को संबोधित किया । उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से तमिल भाषी ‘हिन्दू राष्ट्र के लिए क्या आवश्यक है ?’ ग्रंथ भेंट किया गया ।