कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : रंगपंचमी उत्सव की पृष्ठभूमिपर प्रतिष्ठान ‘हिन्दुस्थान युनिलिवर’ ने अपना एक उत्पाद सर्फ एक्सेल का विज्ञापन प्रसारित किया है । इस विज्ञापन में हिन्दू त्योहारों को सामने रखकर पुनः एक बार जानबूझकर हिन्दुआें का अपमान किया गया है । इससे पहले भी इस प्रतिष्ठान के अनेक विज्ञापनों में हिन्दुआें का और हिन्दुआें के आस्था के केंद्रों का अपमान किया गया है । अतः हिन्दुस्थान युनिलिवर द्वारा प्रसारित सर्फ एक्सेल तथा रेड लेबल चाय के विज्ञापन हिन्दुआें की धार्मिक भावनाआें को आहत करनेवाली होने से यह प्रतिष्ठान इन विज्ञापनों को तुरंत वापस ले और हिन्दू समाज से खुली क्षमायाचना करें, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति के तत्त्वावधान में कोल्हापुर के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. संजय शिंदे को ज्ञापन सौंपा गया । इसी मांग का ज्ञापन सांगले के जिलाधिकारी कार्यालय में भी सौंपा गया ।
इस अवसरपर हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष श्री. मनोहर सोरप, नगर उपाध्यक्ष श्री. संतोष पवार, ऑटोरिक् शा युनियन के जिलाध्यक्ष श्री. विजय बोंद्रे, ऑटो रिक्शा युनियन के जिला उपाध्यक्ष श्री. कुमार काटकर, महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती दीपाली खाडे, जिला उपाध्यक्ष रेखा दुधाणे, नामदेव शिंपी समुदाय के श्री. मुकुंद कपडेकर तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इस ज्ञापन में की गई अन्य मांगें
१. हिन्दुस्थान युनिलिवर की ओर से बार-बार हिन्दुआें की धार्मिक भावनाएं आहत की जाती हैं; इसलिए भारतीय आपराधिक धारा २९५ अ के अनुसार उसके विरुद्ध तत्काल अपराध प्रविष्ट किया जाए ।
२. हिन्दुस्थान युनिलिवर विविध प्रसारमाध्यममों में हिन्दुआें से क्षमायाचना करनेवाले विज्ञापन प्रकाशित करें ।
३. होली एवं रंगपंचमी के उपलक्ष्य में होनेवाली अनिष्ट घटनाआें को रोका जाए तथा महिला सुरक्षा का ध्यान रखा जाए ।
सोलापुर : प्रतिष्ठान ‘हिन्दुस्थान युनिलिवर’ ने रंगपंचमी की पृष्ठभूमिपर अपने सर्फ एक्सेल नामक उत्पाद का एक विज्ञापन प्रसारित किया है । इस विज्ञापन में हिन्दू त्योहार का जानबुझकर अनादर किया गया है । इस प्रतिष्ठान द्वारा जानबूझकर अनेक बार ऐसे कृत्य किए गए हैं । इसलिए केंद्र शासन इस प्रतिष्ठान के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करे, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय में तहसीलद) श्रीकांत पाटिल को ज्ञापन सौंपा गया ।
फलटण (जनपद सातारा, महाराष्ट्र) के तहसीलदार श्री. हनुमंत पाटिल को भी निवेदन सौंपा गया । इस अवसरपर श्री. उदय ओजरडेसहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।