तुरमाळे (पनवेल, महाराष्ट्र) : आज देश के ८ राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक बन चुके हैं । यदि हमने आतंकवाद के साथ संघर्ष नहीं किया, तो हमें प्रत्येक स्थानपर अनेक पाकिस्तानों का निर्माण होते हुए देखना पडेगा । मातृभूमि की रक्षा हेतु, साथ ही देशांतर्गत इस्लामी आतंकवाद, धर्मांतरण, लव जिहाद आदि आघातों को रोकने हेतु हिन्दुआें का संगठन खडा कर वैधानिक पद्धति से हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना समय की मांग है । हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता वैद्य उदय धुरी ने ऐसा प्रतिपादित किया ।
७ मार्च को यहां आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे ऐसा बोल रहे थे । इस सभा में १३० धर्मप्रेमी उपस्थित थे । सभा के पश्चात धर्मप्रेमियें ने गांव में बच्चों के लिए धर्मशिक्षावर्ग तथा युवकों के लिए स्वरक्षा वर्ग आरंभ करने की मांग की । सभा को सफल बनाने हेतु गांव के युवक एवं महिलाआें ने ग्रामदेवता श्री मरुमाता के चरणों में प्रार्थना कर उसकी गोद भर दी और गांव में स्वयंस्फूर्ति से सभा का प्रसार किया ।
सहयोग
धर्मप्रेमी सर्वश्री प्रकाश जिराळे, बाळाराम पाटिल, सतीश हातमोडे, विजय जिराळे, गोपीनाथ माईदे, कु. भूषण हातमोडे तथा कु. समीर म्हसकर के सहयोग के कारण यह सभा सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।