Menu Close

प्रतिष्ठान हिन्दुस्थान युनिलिवर के विरुद्ध अकोला (महाराष्ट्र) में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

अकोला : प्रतिष्ठान हिन्दुस्थान युनिलिवर द्वारा हिन्दुआें की धार्मिक भावनाएं आहत किए जाने के प्रकरण में यहां १२ मार्च को हिन्दू जनजागृति समितिसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया । कार्यालय अधीक्षक श्रीमती लता कानदे ने ज्ञापन का स्वीकार किया ।

इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अजय खोत ने प्रतिष्ठान हिन्दुस्थान लिवर द्वारा श्री गणेश जयंती, नवरात्रि, कुंभपर्व तथा होली के उपलक्ष्य में बार-बार हिन्दूविरोधी विज्ञापन प्रसारित किए जाने की जानकारी दी । ज्ञापन सौंपते समय हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के कार्यकर्ता श्री. संतोष धोत्रे तथा श्री. राहुल चुटके उपस्थित थे ।

नांदेड (महाराष्ट्र) में हिन्दुस्थान युनिलिवर के विरुद्ध प्रशासन को ज्ञापन !

ज्ञापन सौंपते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

नांदेड : प्रतिष्ठान हिन्दुस्थान युनिलिवर द्वारा प्रसारित किए जानेवाले अधिकांश विज्ञापन हिन्दुआें की धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाले हैं । अतः इस प्रकार के भडकाऊ विज्ञापनों का प्रसारण बंद किया जाए, साथ ही इसके लिए उत्तरदायी व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया जाए, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नांदेड के उपजिलाधिकारी श्री. संतोष वेणीकर को ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसरपर सर्वश्री. बीरबल यादव, गौतम जैन, गणेश कोकुलवार, गणेश फुलारी, गजानन गादेवार, संजय बोतकुलवार, संतोष पांपटवार; हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. उदय बडगुजर, श्री. मनोहर देशपांडे तथा श्रीमती रघोजीवार उपस्थित थीं ।

Related News