हिन्दू जनजागृति समिति और समवैचारिक संगठन का संयुक्त अभियान !
पुणे : हिन्दू त्यौहार और उसवों में हो रहे अनाचार दूर करनेे तथा योग्य धर्मपालन करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति विविध स्तरों पर कार्य करती है । इसके अंतर्गत धूलिवंदन और रंगपंचमी के दिन हिन्दू जनजागृति समिति और अन्य समवैचारिक संगठनों की ओर से ‘खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान’ कार्यान्वित किया जानेवाला है । इस अभियान की विशेषता है कि, यह अभियान गत १६ वर्षों से निरंतर कार्यान्वित किया जा रहा है तथा प्रतिवर्ष १०० प्रतिशत सफल हो रहा है । इस वर्ष २१ मार्च (धूलिवंदन) और २५ मार्च (रंगपंचमी) को यह अभियान कार्यान्वित किया जानेवाला है । संपूर्ण पुणे शहर को पीने का पानी उपलब्ध करवानेवाला जलाशय हिन्दू त्यौहारों के नाम पर दूषित करना सर्वथा अनुचित है । इसलिए हम प्रतिवर्ष के समान ही इस वर्ष भी जलाशय के किनारे मानव श्रृंखला बनाकर जलाशय की रक्षा करनेवाले हैं, ऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के पुणे जनपद समन्वयक श्री. पराग गोखले ने पत्रकार परिषद में दी । श्रमिक पत्रकार संघ में १८ मार्च को आयोजित पत्रकार परिषद में वे बोल रहे थे । इस समय सनातन संस्था के प्रा. विठ्ठल जाधव, रणरागिनी शाखा की कु. क्रांती पेटकर आदि उपस्थित थे । धर्म के नाम पर चलनेवाले ये अनाचार हैं । इन्हें रोकना चाहिए । राज्य में अनेक स्थानों पर जल की कमी होते हुए इस प्रकार जलाशय प्रदूषित करना अक्षम्य है । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुणे जनपदाधिकारी, तहसीलदार, सिंचाई विभाग और पुलिस प्रशासन को इस संबंध में निवेदन दिया गया है । प्रशासन ने कहा है कि इस अभियान के लिए प्रशासन सर्वप्रकार से सहायता करेगा और अभियानस्थल पर उपस्थित रहने का प्रयास करेगा ।
इस अवसर पर रणरागिनी शाखा की कु. क्रांती पेटकर ने कहा कि कुछ वर्षपूर्व धूलिवंदन और रंगपंचमी के दिन रंगों से सने हुए युवक-युवतियां रंग खेलने तथा स्नान करने के लिए खडकवासला जलाशय में उतरते थे । परिणामस्वरूप संपूर्ण जलाशय पर बडी मात्रा में रासायनिक रंग की परत फैल जाती थी । इसी पानी का उपयोग पुणे की जनता पीने के लिए करती है, जिससे जनस्वास्थ्य संकट में आ गया था । यह ध्यान में आने पर सामाजिक प्रतिबद्धता और हिन्दू त्यौहारों के नाम पर चल रहे अनुचित कृत्य रोकने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया । इस अभियान में रणरागिनी शाखा, खडकवासला ग्रामीण, सिंचाई विभाग और अन्य समवैचारिक संगठन स्वप्रेरणा से सम्मिलित होते हैं तथा राष्ट्रीय संपत्ति का संवर्धन और पर्यावरण की रक्षा करते हैं । इसलिए इस क्षेत्र में घटनेवाले अनुचित कृत्य भी घट गए हैं, ऐसी जानकारी सनातन संस्था के प्रा. विठ्ठल जाधवजी ने दी । हिन्दू जनजागृति समिति ने आवाहन किया है कि जलप्रदूषण रोकने, उत्सवों में होनेवाले अनाचार रोकने तथा पुलिस प्रशासन को सहायता होने की दृष्टि से समस्त जागरूक नागरिक इस अभियान में सम्मिलित हों ।
स्थल : खडकवासला जलाशय परिसर
दिनांक : २१ मार्च (धूलिवंदन) और २५ मार्च (रंगपंचमी)
समय : सबेरे ९ से सायंकाल ७ बजे तक
अभियान में सम्मिलित होने के लिए संपर्क : 8983335517