पनवेल, यवतमाळ, वर्धा एवं धुळे में हिन्दू जनजागृति समिति की पुलिस विभाग तथा प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग
पनवेल में ज्ञापन सौंपने के उपक्रम में स्थानीय धर्माभिमानियों का भी सहभाग
पनवेल : होली एवं रंगपंचमी के उपलक्ष्य में होनेवाली अनिष्ट घटनाआें को रोका जाए, साथ ही ये त्योहार धर्मशास्त्र के अनुसार मनाए जाएं, इस मांग को लेकर १४ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता और धर्माभिमानियों ने पनवेल नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. विनोद चव्हाण को ज्ञापन सौंपा । इस अवरपर समिति के श्री. राजेंद्र पावसकर तथा धर्माभिमानी कु. आदर्श मोकल, कु. सूरज भोईर तथा श्री. रोहिदास शेडगे उपस्थित थे । पुलिस निरीक्षक श्री. विनोद चव्हाण ने धर्माभिमानियों को अनिष्ट कृत्य करनेवालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
यवतमाळ तथा वणी में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन
यवतमाळ (महाराष्ट्र) : होली और रंगपंचमी के समय होनेवाली अप्रिय घटनाआें को रोका जाए, महिलाआें की सुरक्षा की ओर ध्यान दिया जाए, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, साथ ही प्रतिबंधित रासायनिक रंगों का क्रय करनेवालों के विरुद्ध तथा बलपूर्वक रंग फेंकनेवाले तथा रंगों के गुब्बारे फेंकनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो, इन मांगों को लेकर जनपद के पुलिस अधीक्षक एम्. राजकुमार, साथ ही नेर (जनपद यवतमाळ) के पुलिस निरीक्षक श्री. जाधव को ज्ञापन सौंपे गए । इस अवसरपर महिला उत्थान मंडल, सनातन संस्था एवं समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे । वणी पुलिस थाने के थानेदार को भी ज्ञापन सौंपा गया ।
वर्धा (महाराष्ट्र) के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
वर्धा : होली और रंगपंचमी के समय होनेवाली अप्रिय घटनाआें को रोका जाए, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १३ मार्च को यहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया । जिलाधिकारी की ओर से कार्यालय की अधीक्षक लता गुजर ने ज्ञापन का स्वीकार किया, तो पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस उपअधीक्षक श्री. निखिल पिंगळे ने ज्ञापन का स्वीकार किया । इस अवसरपर समिति के श्री. शशिकांत पाध्ये, श्री. विजय डगवार, श्री. विजय डगवार तथा श्री. शिवा थोटे आदि उपस्थित थे ।
धुळे में पुलिस उपअधीक्षक को ज्ञापन
हिन्दू जनजागृति समिति का धर्मशास्त्र के अनुसार होली मनाने का आवाहन !
धुळे : होली एवं रंगपंचमी के समय अप्रिय कृत्य करनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए, होली का त्योहार धर्मशास्त्र के अनुसार मनाया जाए, साथ ही इस अवधि में पुलिस के गश्त दल बनाए जाए, इन मांगों के लोकर १५ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुलिस उपअधीक्षक रवींद्र सोनवणे को ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसरपर समिति के कार्यकर्ताआें के साथ हिन्दुत्वनिष्ठ बडी संख्या में उपस्थित थे ।